BIJAPUR पत्रकार मुकेश हत्याकांड: आरोपी सुरेश ने 10 हजार की नौकरी से ऐसे खड़ा किया करोड़ों का कारोबार
बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकार की हत्या ने प्रदेश ही नहीं पूरे देश को हिला कर रख दिया है… मुकेश का शव उनके चचेरे भाई और ठेकेदार सुरेश चंद्राकार के फार्म हाउस के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ… इस हत्याकांड के पीछे जिस शख्स का नाम सामने आया है, उसने एसपीओ से लेकर बड़े कारोबारी बनने का सफर पूरा किया है.. चलिए जानते हैं आखिर 10 हजार की नौकरी करने वाला सुरेश चंद्राकार करोड़पति कैसे बन गया.. बस्तर के बड़े ठेकेदारों में से एक सुरेश चंद्राकर महाराष्ट्र के दलित समुदाय से ताल्लुक रखता है…. शुरुआत में वह एक साधारण व्यक्ति था और जीवन यापन के लिए एसपीओ (स्पेशल पुलिस अधिकारी) की नौकरी करता था….इसके लिए उसे 10,000 रुपये मानदेय दिया जाता था.. इस दौरान सुरेश ने एक मजबूत नेटवर्क बनाया और बाद में ठेकेदारी के धंधे में उतर गया.. चंद सालों में ही उसने करोड़ों के सड़क निर्माण के ठेके हासिल कर लिए…. अपनी इस शोहरत का उसने जमकर दिखावा भी किया… शादी के बाद सुरेश अपनी पत्नी को हेलिकॉप्टर से लाया.. पत्रकार मुकेश चंद्राकार और सुरेश के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब मुकेश ने सड़क निर्माण के एक मामले में भ्रष्टाचार का खुलासा किया… दरअसल बिना काम के सुरेश को पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने पेमेंट कर दिया था…. इस विवाद के बाद दोनों में दरार आ गई, और मुकेश ने इस मामले को एक न्यूज चैनल में उजागर कर दिया… बस यही से दोनों की रंजिश शुरू हुई जो पत्रकार मुकेश की मौत की वजह बनी… पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर अब भी फरार है..