Bijapur IED Bomb Defused: बीजापुर में जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों के घिनौने मंसूबों को नाकाम कर दिया है। दरअसल, थाना आवापल्ली क्षेत्र के मुरदण्डा पगडंडी मार्ग पर नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाया था, जिसे जवानों ने समय रहते बरामद कर नष्ट कर दिया।
यह भी पढ़ें: CG Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल विस्तार में दो नए मंत्रियों के साथ विभागों में भी बदलाव के संकेत
बीयर की बोतल में दो आईईडी बरामद
सूचना के अनुसार, थाना आवापल्ली और सीआरपीएफ की 229 बटालियन की टीम आज आरओपी (रूट ओपनिंग पार्टी) और डिमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी। इसी दौरान, 229 बटालियन की बीडीएस (बॉम डिस्पोजल स्क्वाड) टीम ने मुरदण्डा पगडंडी मार्ग पर बीयर की बोतल में दो आईईडी बरामद किए। सीआरपीएफ की बीडीएस टीम ने उन आईईडी को सुरक्षित तरीके से मौके पर ही नष्ट कर दिया।
DRG के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद
बता दें कि रविवार को नक्सल प्रभावित इलाका नारायणपुर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में फोर्स ने चार नक्सलियों को ढेर किया है। वहीं इसमें एक जवान भी शहीद हो गया। अबूझमाड़ के नक्सली मुठभेड़ में दंतेवाड़ा DRG के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए।
शहीद जवान को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक चार वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। इसके अलावा, जवानों ने AK-47 और SLR जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी शहादत पर शोक व्यक्त किया। शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है।