बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार सुबह एक बस के पलट जाने से इसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह हादसा बंगापाल गांव के पास एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की शिकार हुई निजी बस राजधानी रायपुर से बीजापुर की तरफ जा रही थी जिसमें सवार कुल यात्रियों की संख्या अभी पता नहीं चल सकी है।
उन्होंने कहा कि बस चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। अधिकारी ने बताया कि हादसे में दो यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्होंने कहा कि घायलों को दंतेवाड़ा जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।