Bihar: नीतीश कुमार बनेंगे 2024 में भारत के पीएम? सवाल पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ये कहा

Bihar: नीतीश कुमार बनेंगे 2024 में भारत के पीएम? सवाल पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ये कहा

Bihar: जब से बिहार में राजद और जदयू की सरकार बनी तभी से ये सवाल काफी चर्चा में है कि क्या नीतीश कुमार 2024 चुनाव में विपक्ष का चेहरा हो सकते है। इन खबरों को हवा तब मिली जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये कह दिया था उनका अब एक मात्र मुख्य काम भाजपा को देश की गद्दी से बाहर फेंकना है और इसके लिए पूरे विपक्ष को साथ लाने का काम करेंगे। हालांकि बिहार में सरकार बदलने के कुछ दिन बाद जब उनसे प्रधानमंत्री बनने को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि उनकी ऐसी कोई चाहत नहीं है। इस बार नीतीश के पीएम बनने को लेकर उपमुख्यमंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने क्या कहा आइए जानते है।

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ये कहा

तेजस्वी यादव ने कहा कि दिग्गज नेता आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष को एक साथ लाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमारा एकमात्र लक्ष्य है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और RSS को गद्दी से कैसे हटाने का काम करें। वहीं पीएम को लेकर उन्होंने कहा,"नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री बनने की उनकी कोई लालसा नहीं है। इन सभी चीजों पर चर्चा करने का यह कोई समय नहीं है।"

वहीं खुद के मुख्यमंत्री पद पर बैठने को लेकर किए सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि हमें कोई लालसा और हड़बड़ी नहीं है। बयानबाजी करने वालों को बयान देने से बचना चाहिए। नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता हैं और सीएम हैं। जब मुझे कोई हड़बड़ी नहीं है तो लोगों को भी नहीं बोलना चाहिए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article