Bihar Weather Update: देशभर में मौसम के मिजाज बदलते जा रहे है तो वहीं पर कई राज्यों में भीषण बारिश का दौर शुरू हो गया है जिसके साथ ही बीते दिनों से जारी बारिश और आंधी (Bihar Thunderstorm And Lightning) -तूफान से 16 जिलों में बड़ा कहर बरपा है जिसके साथ ही बिजली गिरने की चपेट में आने से 33 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दु:ख
आपको बताते चलें कि, बिहार में आंधी-तूफान से हालात बेकाबू हो गए है जिसके साथ ही राज्य में बारिश से हाहाकर मचा हुआ है। आकाशीय बिजली गिरने के चलते हुई घटना में मृतकों को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख व्यक्त किया है। जिसमें ट्वीट करते हुए लिखा कि, बिहार के कई जिलों में आंधी एवं बिजली गिरने की घटनाओं में कई लोगों की मृत्यु से अत्यंत दुख हुआ है। ईश्वर शोक-संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटा है।
बिहार के कई जिलों में आंधी एवं बिजली गिरने की घटनाओं में कई लोगों की मृत्यु से अत्यंत दुख हुआ है। ईश्वर शोक-संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटा है।
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2022
बिहार सीएम ने की आर्थिक मदद की घोषणा
आपको बताते चलें कि, बिहार से मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने भी बारिश और बिजली गिरने की घटना पर दुख जताया है। इसके अलावा इसमें प्रभावितों को आर्थिक सहायता के तौर पर मारे गए लोगों के परिवारजनों को 4-4 लाख रूपये देने का एलान किया है। नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राज्य के 16 जिलों में आंधी एवं वज्रपात से 33 लोगों की मृत्यु दुःखद। मृतकों के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रु० अनुग्रह अनुदान देने तथा आंधी एवं वज्रपात से हुई गृह क्षति एवं फसल क्षति का आकलन कर प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया।
इन इलाकों में बारिश ने मचाया कहर
आपको बताते चलें कि, बारिश में भागलपुर इलाका आंधी-तूफान से काफी प्रभावित रहा है जहां पर बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हुई तो वही कई चपेट में आए है। बताते चलें कि, बीते दिन गुरूवार को अचानक मौसम ने करवट ली और प्रदेश में तेज आंधी औऱ बारिश का दौर देखने को मिला। इसके चलते कई जगह पेड़ गिर गए तो वहीं घंटो तक बिजली बाधित रही।