Bihar Voting Percentage 2020 : सुबह 11 बजे तक 18.31% हुआ मतदान, दो की मौत, सुरक्षाबलों विस्फोटक किया बरामद

बिहार। विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण में आज मतदान हो रहा है। पहले चरण के 16 जिलों की 71 सीटों पर सख्त सुरक्षा में जारी वोटिंग के बीच मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक 18.31% तक मतदान हो चुका है। वही अलग अलग सीट की बात करें तो लखीसराय 27%, हिसुआ 26.54%, सूरजगढ़ 26.5%, गोबिंदपुर 25.8% ,कहलगांव 25.2%, नवादा 24.7%, बांका 24.6%, इमामगंज 24%, धौरैया 23.5%, गोह 23%, रफीगंज 23%, बोधगया 23%, बेलगंज 23%, वज़ीरगंज 23%, कटोरिया 22.5%, गुरुआ 22.3%, ओबरा 22%, बक्सर 21.7%, बेलहर 21.6%, पालीगंज 21.33%, अमरपुर 21%, रामगढ़ 21%, करगहर 20.5%, सुल्तानगंज 20.1%, मसौढ़ी 20.1%, राजौली 20%, वारसलीगंज 19.85%, बिक्रम 19.57%, डुमरांव 19.2% %, बरबीघा 18.63%, अगियाओन 18.4%, मोकामा 18.33%, राजपुर 18.2%, मुंगेर 18%, ब्रह्मपुर 17.66%, शाहपुर 17.4%, सासाराम 17%, गया टाउन 17%, बाराचट्टी 16.93%, तरारी 16.4%, आरा 16.2% , शेखपुरा 16.15%, अरवल 16.12%, तारापुर 16%, मोहनिया 16%, चैनपुर 16%, टेकरी 15.76%, झाझा 15.7%, सिकंदरा 15.51%, बाढ़ 15.2%, संदेश 15.2%, जगदीशपुर 15.2%, औरंगाबाद 15.2%, भभुआ 15%, चेनारी 15%, कुतुंबा 15%, शेरघाटी 15%, बड़हरा 14.9%, डेहरी 14.2%, नोखा 14%, कुर्था 13.46%, जमालपुर 13.05%, दिनारा 13%, कारकत 13%, चकाई 12.6%, घोसी 12.01% , जमुई 11.72%, जहानाबाद 11.35%, नबीनगर 11%, मखदुमपुर 10.76%, अत्री 10.23% तक मतदान हो चुका है।
दो लोगों की हुई मौत
पहले चरण में आज हो रहे मतदान के दौरान दो अलग -अलग जगहों पर दो की मौत हो गई है। पहली मौत सासाराम के काराकाट विधानसभा के उदयपुर गांव में मतदान करने आये एक अधेड़ की मौत मतदान केंद्र पर हो गई। वहीं दूसरी मौत नवादा के एक मतदान केंद्र पर बीजेपी के एक पोलिंग एजेंड की हार्टअटैक से मौत हो गई है। वहीं कई जगहों पर बड़़ी संख्या में ईवीएम खराब मिल रही है। इसकी वजह वोटर भी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। उधर कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे मतदान के बीच औरंगाबाद जिले के ढिबरा इलाके से सुरक्षाबलों ने दो इंप्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण(IED) बरामद किया है।
उम्मीदवारों के भाग्य का हो रहा फैसला
आप को बता दें कि बिहार चुनाव में 71 सीटों पर दो करोड़ से अधिक मतदाता 1066 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला कर रहे हैं, जो ईवीएम कैद हो जाएगा। उम्मीदवारों में आठ मंत्री सहित 952 पुरुष व 114 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।
0 Comments