Smart Meter ka Jhatka Bijli Bill News in Hindi: गर्मी के दिनों में बिजली का बिल बढ़कर आना आम बात हो सकती है, लेकिन यदि आम दिनों में एक 5 बल्व और तीन पंखे वाले कमरे का दो महीने का बिल लाखों में आए तो झटका लगना स्वाभाविक है।
जहां प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगने के बाद (Bijli Smart Meter Side Effect) दो महीने का बिल 32 लाख पकड़ा दिया गया है। विभाग की मानें तो एक महीने में उपभोक्ता ने 9 लाख 65 हजार 195 यूनिट की खपत की है।
कहां का है पूरा मामला
आपको बता दें बिजली के बिल में गड़बड़ी के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। लेकिन इस बार तो हद हो गई। जहां बिजली विभाग की लापरवाही से एक मजदूर को 32 लाख रुपए का बिल कपड़ा दिया गया है। जिसे देखकर मजदूर का पसीना छूट गया है।
गड़बड़ी रोकने के लिए लगाए गए थे मीटर
आपको बता दें पूरे देश में कई राज्यों द्वारा स्मार्ट सिटी के नाम पर और बिजली मीटरों में होने वाली गड़बड़ी को रोकने के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा रही है, लेकिन अब ये मीटर लोगों की परेशानी दूर करने की बजाए उनकी समस्या बढ़ा रहे हैं।
2 महीने का बिल 32 लाख
पूरा मामला बिहार के बिहार के मोतिहारी का है। जहां पूर्वी चंपारण के पताही प्रखंड स्थित सरैया गोपाल में एक दैनिक मजदूर को बिजली विभाग ने बड़ा झटका देते हुए 2 महीने का बिल 32 लाख 11 हजार और 530 रुपए का थमा दिया गया है। जिसे देखकर मजदूर के पैरो तले जमीन खिसक गई।
घर में मात्र तीन पंखे, पांच बल्ब
जानकारी के अनुसार बिहार के इस मजदूर संदीप कुमार राउत के घर में पांच पंखे और तीन बल्व लगे हैं। जिसका दो महीने का बिल 32 लाख 11 हजार 530 रुपये थमाया गया है। बिजली विभाग की करतूत से संदीप हैरात तो हैं ही साथ ही उनकी टेंशन भी बढ़ गई है।
बिल नहीं भरा तो काट दिया कनेक्शन
आपको बता दें संदीप द्वारा बिजली का बिल नहीं पाने की कंडीशन में बिजली विभाग ने उसका घर का बिजली कनेक्शन भी काट दिया है। विभाग की इस कार्रवाई के बाद अब संदीप विभाग के चक्कर काट काट कर परेशान हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है।
मृत चाचा के नाम पर है कनेक्शन
संदीप के अनुसार उनके घर का बिजली का कनेक्शन (Electricity Connection in hindi) स्वयं नहीं बल्कि उनके चाचा के नाम से था। चाचा की मृत्यु के बाद से कई बार बिजली मीटर अपने नाम पर कराने के लिए कई बार विभाग के चक्कर लगाते रहे। वो इसलिए क्योंकि बिल उनके नाम से ही आता है।
पहले बिल आता था 210, अब 32 लाख
संदीप के अनुसार उनके घर में जब स्मार्ट मीटर नहीं लगा था तो बिल रीडिंग होती थी तो उस समय बिल 210 रुपए आता था। लेकिन जब से स्मार्ट मीटर (Smart Electric Meter) लगा है तो अचानक से बिल 32 लाख रुपए आना बड़ा झटका है।
दो महीने इतने यूनिट बिजली की खपत
आपको बता दें बिजली विभाग ने संदीप राउत को जो बिजली का बिल (Smart meter ka jhatka bihar news) थमाया है उसके अनुसार बताया गया है कि उन्होंने एक महीने में 9 लाख 65 हजार 195 यूनिट की खपत की है। जिसके आधार पर उन्हें 32 लाख से ऊपर का बिल दिया गया है। इसके विपरीत संदीप का कहना है कि वे हर दिन मजदूरी कर 300 से 400 रुपये कमा पाते हैं। इस कंडीशन में उनके द्वारा इतना बिल दे पाना बहुत मुश्किल है।
मजदूरी करते हैं पीड़ित संदीप
जिस संदीप के घर में दो महीने का बिजली का बिल 32 लाख रुपए आया है वे पेशे से मजदूर हैं। जुलाई में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई तो उन्होंने 500 रुपए से रिचार्ज कराया है।
इसके बाद भी जब लाइट सप्लाई चालू नहीं हुई तो इस बात की शिकायत उन्होंने बिजली विभाग में जाकर की। तब अधिकारियों ने बताया कि उनके ऊपर 32 लाख 11 हजार 530 का बिल बकाया है। इसी के चलते उनकी बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:
House Rent New Rule: किराए पर मकान देने वाले पढ़ लें ये खबर, सरकार ला रही ये नया नियम, जेब होगी खाली