Bihar Road Accident: बिहार में भीषण सड़क हादसा दो लोगों की मौत, 20 घायल

CG Raigarh Accident: रायगढ़ में यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत, 26 घायल

हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले में एक बस के सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा जाने से उसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। वैशाली जिला सदर थाना अध्यक्ष अस्मित कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि हादसा बुधवार देर रात जिला मुख्यालय हाजीपुर में हुआ, जब बस हाइवे से गुजर रही थी। अस्मित ने कहा, “बस के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और एक ट्रक से जा टकराया, जो खाली था और खराबी आने के कारण सड़क किनारे खड़ा था। बस को पटना के बाहरी इलाके बिहटा में स्थित एक चावल मिल के मालिक ने श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिए किराये पर लिया था।”

अस्मित के मुताबिक, दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों में से दो की हालत गंभीर है, जिन्हें पटना के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। अस्मित के अनुसार, आठ अन्य यात्रियों को हाजीपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, दस यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बस में सवार लोग, जिसे भारत-नेपाल सीमा के करीब पश्चिम चंपारण के बगहा तक जाना था, रास्ते में पड़ने वाले उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बाकी लोगों की आगे की यात्रा की व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article