लगातार पांचवीं जीत के साथ बिहार ने नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई किया

चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

चेन्नई, 19 जनवरी (भाषा) कप्तान आशुतोष अमन (नौ रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बिहार ने मिजोरम को छह विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप के मैच में लगातार पांचवीं जीत के साथ नॉकआउट चरण में जगह पक्की की।

पांच मैचों के बार बिहार ग्रुप की तालिका में 20 अंक के साथ शीर्ष पर रहा जबकि चंडीगढ़ और नगालैंड के नाम 18-18 अंक रहे।

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मिजोरम की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर सिर्फ 83 रन बना सकी। तरुवर कोहली (33) के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा।

बिहार के लिए बायें हाथ के स्पिनर आशुतोष ने चार ओवर में नौ रन देकर चार विकेट लिये जबकि लेग स्पिनर समर कदरी ने दो विकेट चटकाये।

बिहार ने बाबुल कुमार (नाबाद 37) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

ग्रुप के अन्य मैच में चंडीगढ़ ने अरूणाच को सात विकेट जबकि नगालैंड ने मणिपुर को आठ विकेट से हराया।

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article