Bihar Goldman : मिलिए बिहार के गोल्डमैन प्रेम सिंह से जिनका मोबाइल भी हैं सोने का

Bihar Goldman : मिलिए बिहार के गोल्डमैन प्रेम सिंह से जिनका मोबाइल भी हैं सोने का bihar prem singh of patna wears 2 kg gold jwellery vkj

Bihar Goldman : मिलिए बिहार के गोल्डमैन प्रेम सिंह से जिनका मोबाइल भी हैं सोने का

Bihar Goldman : बिहार में लुटेरों का आतंक रहा है हालांकि अब चोरी लूट की घटनाएं अब कम हो गई है लेकिन फिर भी लोग सोना चांदी बैंक लॉकर में रखने लगे है लेकिन बिहार के प्रेम सिंह खुलेआम अपने शररी पर करीब 2 किलो सोना पहनकर घूमते है। बिहार के प्रेम सिंह को गोल्डमैन के नाम से जाना जाता है। गोल्डमेन प्रेमसिंह बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले है।

publive-image

प्रेम सिंह मूल रूप से भोजपुर जिले के बासोपुर के रहने वाले है प्रेम सिंह जब भी सड़क से गुजरते है तो लोगों की उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लग जाती है।

publive-image

बताया जाता है कि प्रेम सिंह से एक बार लुटेरे सोना लूट ले गए थे लेकिन इसके बाद भी प्रेम सिंह का सोने से प्रेम कम नहीं हुआ। प्रेम सिंह के अनुसार वह जब 20 साल के थे तब से ही उन्हें सोना पहनने का शौक है।

publive-image

प्रेम सिंह ठेकेदारी का काम करते है वह बिहार में सरकारी भवनों का निर्माण करते है। ठेकेदारी से मिलने वाले पैसे से वह सोना खरीद लेते है। प्रेम सिंह का कहना है जैसे-जैसे आय बढ़ती है, वैसे वैसे शरीर पर सोना का वजन बढ़ाता है। हांलाकि प्रेमसिंह जमींदार परिवार से आते है लेकिन वह जो भी सोना पहनते है वह अपनी महनत की कमाई से खरीदकर ही पहनते है।

publive-image

प्रेम अपने गले में सोने की 16 चेन, हाथों में 2-2 ब्रेसलेट, पूरी उंगलियों में सोने की अंगूठी पहनते है। इसके अलावा प्रेम सिंह के मोबाइल पर भी सोने का कवर लगा हुआ है।

publive-image

प्रेम सिंह ने सबसे पहले हनुमान का एक लॉकेट खरीदा था। अभी उनके पास कुल दो किलो सोना है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article