Prashant KIshore Statement: राजनीतिक गलियारों में कब उठापटक हो जाए पता ही नहीं चलता है हाल ही में पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर का बयान सामने आया है जहां पर उन्होंने फिलहाल कोई राजनीतिक दल नहीं बनाने पर विचार बनाया है। वही बिहार के शासन को लेकर बयान जारी किया है।
जानें प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले PK
हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने कहा कि 2 अक्टूबर से वह पश्चिम चंपारण से पदयात्रा शुरू करेंगे। वहीं पर आगे कहा कि, पिछले 3 दशक बिहार में लालू यादव और नीतीश कुमार का राज रहा है। पहले 15 साल लालू जी और अभी पिछले करीब 15 साल से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं। लालू जी और उनके समर्थकों का मानना है कि 15 साल के शासन में सामाजिक न्याय का शासन चला। जहां लालू जी की सरकार ने आर्थिक व्यवस्था को नई दिशा दी तो वहीं पर नीतिश जी की सरकार के समर्थकों का मानना है कि, उनकी सरकार ने आर्थिक विकास और दूसरी सामाजिक पहलूओं पर ध्यान दिया है और विकास किया है। आगे कहा कि, दोनों ही बातों में कुछ तो सच्चाई है। लेकिन इस बात में भी सच्चाई है कि लालू और नीतीश के 30 साल के राज के बाद भी बिहार देश का सबसे पिछड़ा और सबसे गरीब राज्य है। कई मानको में आज भी बिहार पीछे है जिसका कोई विस्तार नहीं।
नई पार्टी की चर्चा पर क्या बोले
यहां पर नई पार्टी को लेकर सामने आ रही चर्चा में प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि, मीडिया में संभावना जताई जा रही है कि मैं कोई राजनीतिक दल बनाने जा रहा हूं, या कोई राजनीतिक मंच बनाया हूं, ऐसी कोई घोषणा मैं नहीं कर रहा हूं। मेरी कोशिश ये है और आने वाले दिनों में मेरी भूमिका ये होगी कि ये जो लोग जिनको मैं कह रहा हूं जो यहां के सामाजिक जीवन से जुड़े हुए हैं, जो यहां की मिट्टी को, यहां की समस्याओं को समझते हैं, उनमें से एक बड़े तबके से मिलना, उनसे समझना और उनको एक साथ एक मंच पर लाना। पहली मेरी भूमिका का पहला लक्ष्य यही है।