Bihar By-Elections: बिहार में इन दिनों उपचुनाव को लेकर राजनीति होती तेज दिख रही है। गौरतलब है कि बिहार के मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव करवाए जा रहे है। जिसको लेकर आरजेडी से लेकर बीजेपी ने तैयारी करनी शुरू कर दी है। वहीं इसी बीच भारतीय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बिहार इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बड़ा दावा करते हुए शुक्रवार को कहा कि चिराग पासवान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी हैं।
चुनाव प्रचार में भाग लेंगे
बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शुक्रवार कहा कि LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान 31 अक्टूबर को मोकामा जबकि एक नवंबर को गोपालगंज में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम उन सभी दलों को एनडीए का सहयोगी मानते हैं, जिन्होंने हमारे साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा है और राष्ट्रपति चुनाव में हमारा समर्थन किया है।’’
बता दें कि साल 2020 में जब बिहार में नीतीश कुमार NDA के सहयोग से सरकार चला रहे थे, तब कद्दावर नेता रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बगावत करते हुए अपनी पार्टी (लोजपा)को गठबंधन से अलग कर लिया था। हालांकि उन्होंने गठबंधन से हटने के बाद भी बीजेपी के खिलाफ कुछ नहीं बोला। लेकिन वो नीतीश कुमार को घेरने में कोई कमी नहीं करते।