/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bihar-Politics-2.jpg)
लालू-तेजस्वी की सीएम नीतीश को चुनौती
बिहार में सियासी हलचल
पटना में बीजेपी विधायक दल की बैठक
सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं
Bihar Politics: बिहार में चल रही सियासी उठापटक की तस्वीर अब साफ हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी का साथ छोड़ा दिया है। वे कल यानी रविवार को अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपेंगे। आज हुई जेडीयू की कोर कमेटी में ये फैसला लिया गया है। रविवार को ही नीतीश राज्यपाल के सामने नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार दो डिप्टी सीएम के साथ शपथ ले सकते हैं। वहीं लालू यादव ने अपने मंत्रियों से कहा है वे इस्तीफा न दें। आज पटना में राजद की बैठक हुई जिसमें तेजस्वी यादव शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा हमारे आदरणीय थे और रहेंगे। असली खेला होना अभी बाकी है।
जीतन राम मांझी बोले- हमारी पार्टी एनडीए के साथ रहेगी
बिहार के सियासी घटनाक्रम के बीच पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के आवास पर विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में हम पार्टी के विधायक शामिल हुए। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने कहा- जीतन राम मांझी ने सभी विधायकों से कहा है हम एनडीए के साथ ही रहेंगे। सभी विधायकों का कहना है कि पीएम मोदी जहां जाएंगे, हम वहीं रहेंगे
सीएम हाउस में नीतीश कुमार कोर टीम के साथ बैठक कर रहे हैं।
https://twitter.com/i/status/1751145776913453436
तेजस्वी के आवास पर आरजेडी विधायकों की बैठक शुरू होने वाली है।
https://twitter.com/i/status/1751148178060255385
विधायकों के फोन बाहर ही जमा करवाए जा रहे हैं। सीएम हाउस में नीतीश कुमार कोर टीम के साथ बैठक कर रहे हैं।
पटना में भाजपा कोर कमेटी की मीटिंग शुरू हो गई है। इसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मौजूद हैं।
https://twitter.com/i/status/1751143552099483917
दिल्ली से पटना पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिंह ने कहा है कि दुनिया ने मोदी का सुशासन देखा है। अब बिहार की जनता भी मोदी का सुशासन देखना चाहती है। वहीं कांग्रेस ने बिहार के हालात पर नजर रखने के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ऑबजर्वर नियुक्त किया है।
उनके बयान से साफ लगने लग गया है कि वे इतनी जल्दी हथियार नहीं डालने वाले हैं और आसानी से तख्ता पलट नहीं होने देंगे. वहीं, कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं और फिर बीजेपी के साथ हाथ मिलाकर कल फिर दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
https://twitter.com/ANI/status/1751144227080437884
दिल्ली में शाह-नड्डा और चिराग पासवान की मीटिंग
दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के बीच मीटिंग हुई है। माना जा रहा है कि इसमें बिहार के समीकरणों पर चर्चा हुई है।
आज बक्सर में नीतीश के साथ तेजस्वी का कार्यक्रम
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/01/27/9dd560e8-c5cf-4df1-8518-ccaf5693c3b7_1706325230.jpg)
बक्सर के ब्रम्हेश्वर मंदिर निर्माण के फ्रेज 1 के उद्घाटन और फेज-2 का शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को शामिल होना है. नीतीश मुख्य अतिथि हैं, जबकि तेजस्वी अध्यक्षता करेंगे.
लेकिन चर्चा है कि तेजस्वी इस कार्यक्रम में शायद दूरी बना लें। इसके पहले वह राज्यपाल की हाई टी पार्टी में शामिल नहीं हुए थे.
कांग्रेस की मांग, भ्रम की स्थिति को खत्म करना चाहिए
कांग्रेस नेता प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को भ्रम की इस स्थिति को खत्म करना चाहिए और स्पष्टता लानी चाहिए. हमारे लिए, नीतीश कुमार अभी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं.
जेडीयू नेता नीरज कुमार का कहना है कि किस बात का स्पष्टीकरण दिया जाए, नीतीश कुमार नियुक्त मुख्यमंत्री हैं, जिनके मन में कंफ्यूजन है वो समझें.
तीर हमारे हाथ में है और हमें कौन निशाने पर लेगा. वहीं, सुशील मोदी के बयान को लेकर उनका कहना है कि उन्होंने क्या बयान दिया है उसका उन्हें पता नहीं है.
इधर, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने ने कहा है कि बिहार में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक है. इसमें सभी पदाधिकारी, सभी विधायक, सभी सांसद आएंगे. इसमें आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us