/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/agoeufPA-image-1000x1000-1.webp)
हाइलाइट्स
- नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं को बड़ी सौगात दी
- 2 लाख 29 हजार से अधिक पुलिस पदों का सृजन
- ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बढ़ेगी पुलिस उपस्थिति
Bihar Police Bharti: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। पटना के बापू सभागार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बिहार पुलिस के 21,391 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। इसी क्रम में 2 लाख 29 हजार से अधिक पुलिस पदों का सृजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इन सभी स्वीकृत पदों पर इस वर्ष के अंत तक बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
- 21,391 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र
- 2.29 लाख से अधिक पुलिस पदों का सृजन
- साल के अंत तक सभी पद भरने का लक्ष्य
- अपराध नियंत्रण व नागरिक सुरक्षा को मिलेगी मजबूती
- ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बढ़ेगी पुलिस उपस्थिति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि जब 2005 में उनकी सरकार बनी थी, उस समय बिहार पुलिस बल की संख्या केवल 42,481 थी। लेकिन 2006 से अब तक लगातार प्रयासों के चलते इस संख्या में कई गुना वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को सुरक्षा का एहसास हो, कानून का भय हो और अपराध का खात्मा हो।"
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का संदेश
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा:"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार पुलिस के 21,391 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। हमें उम्मीद है कि आप सभी बिहार और समाज के प्रति अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करेंगे। चयनित सभी अभ्यर्थियों एवं उनके परिजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।"
चुनाव से पहले युवाओं को साधने की कोशिश
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बड़ी भर्ती प्रक्रिया के जरिए नीतीश सरकार युवाओं और बेरोजगार वर्ग को साधने का प्रयास कर रही है। इससे एक ओर जहां कानून व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, वहीं दूसरी ओर सरकारी नौकरियों की राह देख रहे लाखों युवाओं को उम्मीद की किरण दिखाई देगी।
Bihar E-Voting App: बिहार में पहली बार घर बैठे ईवोटिंग एप से वोट डालेंगे मतदाता, मतदान के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/2BxamjuR-image-889x559-10-750x472.webp)
Bihar E-Voting App: बिहार ने मतदान केंद्रों पर जाने में असमर्थ मतदाताओं के लिए मोबाइल फोन वोटिंग शुरू करके इतिहास रच दिया है। पायलट प्रोजेक्ट पटना, रोहतास और पूर्वी चंपारण जिलों में नगर निगम चुनावों से शुरू होता है। बिहार भारत का पहला राज्य है जिसने नागरिकों को मोबाइल ऐप के ज़रिए मतदान करने की अनुमति दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें