बिहार।Bihar Poisonous Case इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से सामने आ रही है जहां पर जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसमें आज शुक्रवार सुबह 4 बजे की मौत के बाद आंकड़ा बढ़कर 53 हो गया है तो वहीं पर लोगों का इलाज किया जा रहा है
जहरीली शराब कांड में मौत का कहर
आपको बताते चले कि, बीते बुधवार को 25 और गुरुवार को 19 लोगों की जान गई। शुक्रवार सुबह तक 4 और लोगों को जहरीली शराब निगल गई। सबसे ज्यादा मौतें छपरा के मशरख, अमनौर और मढ़ौरा इलाकों में हुई हैं। ये लोग निजी क्लीनिकों में या घर पर इलाज करा रहे थे। मरने वालों में तीन ऐसे लोग हैं जो खुद ही शराब बेच रहे थे। बताते चले कि, इस तरह से शराबियों के मरने की संख्या 53 के पास पहुंच गई है।
हत्याकांड पर कार्रवाई
आपको बताते चलें कि, मामले में थाने में जब्त स्प्रिट के कंटेनर से बड़ी मात्रा में स्प्रिट गायब है। शक है कि इसी से यह जहरीली शराब बनी थी, जिसे पीकर मौतें हुईं। वहीं पर दूसरी तरफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मशरख के थानेदार और चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है जबकि डीम ने मढौरा के एसडीपीओ को ट्रांसफर करने और विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा विभाग से की है।