भाई-भाई के रिश्‍ते तारतार, देवर के साथ भाभी फरार

भाई-भाई के रिश्‍ते तारतार, देवर के साथ भाभी फरार Bihar patna devar ke sath bhabhi farar vkj

भाई-भाई के रिश्‍ते तारतार, देवर के साथ भाभी फरार

भाई-भाई का रिश्ता अटूट और पवित्र माना जाता है। लेकिन जब भाई ही अपने भाई को धोख दे जाए तो फिर क्या कहना। ऐसा ही एक मामला भाई-भाई के रिश्ते को तारतार कर देने का सामने आया है। यहां एक भाई ने ही अपने बड़े भाई का घर उजाड़ दिया। बिहार के पटना के दियारा के अकिलपुर थाने के एक गांव से देवर ही आपनी भाभी को लेकर फरार हो गया। युवक अपनी भाभी को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया।

भाई ने कराया भाई पर मामला दर्ज

देवर के साथ भाभी के फरार होने के बाद बड़े भाई ने अपने छोटे भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। भाई ने अपने छोटे भाई पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसका छोटा भाई उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर घर से भगाकर ले गया। पहले तो कई दिन वह इंतजार किया, लेकिन जब वह वापस नहीं आई तो उसने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पति ने बताया है कि वह मजदूरी कर अपनी पत्नी का जीवन यापन करते हैं। लेकिन उसका छोटा भाई उनकी पत्‍नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। दोनों के बीच अवैध रिश्ता कबसे है, इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है। उन्होंने बताया कि लोकलाज के भय से पहले तो दोनों के परिवार वालों ने रिश्तेदारों व अन्य स्थानों पर खोजबीन की। लेकिन दोनों का पता नहीं चला। वही पुलिस ने पति की शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस देवर-भाभी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article