Bihar News : अब पहुंचे एकाउंट में 900 करोड़, एकाउंट चेक करने लगी लाइन, जानें क्या हैं मामला

इन दिनों बिहार में बैंक Bihar News की गलतियां मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में बिहार के खगड़िया में एक युवक के खाते में गलती से पांच लाख से ज्यादा की राशि गलती से बैंक द्वारा डाल दी गई।

Bihar News : अब पहुंचे एकाउंट में 900 करोड़, एकाउंट चेक करने लगी लाइन, जानें क्या हैं मामला

बिहार। इन दिनों बिहार में बैंक Bihar News की गलतियां मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में बिहार के खगड़िया में एक युवक के खाते में गलती से पांच लाख से ज्यादा की राशि गलती से बैंक द्वारा डाल दी गई। अब ऐसे में दूसरे ही दिन कटिहार में दो बैंक खातों में 960 करोड़ की राशि आने से हडकंप मच गया है।

ये है मामला
बिहार में स्कूली बच्चों की यूनिफार्म की Bihar News राशि बैंक खाते में ही आती है। बुधवार को आजमनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बघौरा पंचायत स्थित पस्तिया गांव के बच्चों गुरूचंद्र विश्वास व असित कुमार यूनिफार्म राशि के बारे में जानने के लिए एसबीआई के सीएसपी सेंटर पहुंचे। इधर पता चला कि दोनों के खातों में तो करोड़ों रुपए आए हैं। ये सुनकर सभी आचंभित हैं।

भुगतान पर लगी रोक
जिन बच्चों के खातों में पैसे आए हैं उनका एकाउंट उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भेलागंज शाखा में है। शाखा प्रबंधक मनोज गुप्ता को इस बात का पता चलने पर वे भी सन्न रह गए। उनके अनुसार दोनों बच्चों के खाते से भुगतान पर रोक लगा दी गई है। साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है। बैंक के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मानें तो इस बारे में सूचना भी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article