Bihar News: भारत के उत्तरी राज्य बिहार से चोरी का बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है। रेलवे के यार्ड से एक पूरे डीजल इंजन के पुर्जा-पुर्जा खोलकर चोर ले भागे। बताया जा रहा है कि घटना बिहार के बेगूसराय जिले के गढ़हारा रेलवे यार्ड का है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बता दें कि बरौनी के गढ़हारा रेलवे यार्ड के विद्युत लोको शेड परिसर से रेल इंजन चोरी हो गई। पुलिस के मुताबिक, चोरों ने यार्ड में एक सुरंग बनाकर इंजन के पुर्जे चुराने शुरू किए और धीरे-धीरे पूरा इंजन ही चोरी कर लिया। इंजन को यहां मरम्मत के लिए लाया गया था। मुजफ्फरपुर में रेलवे संरक्षा बल (आरपीएफ) के निरीक्षक पीएस दुबे ने बताया, ‘‘मरम्मत के लिए गडहारा यार्ड में लाया गया डीजल इंजन चोरी होने के संबंध में पिछले सप्ताह बरौनी थाने में मामला दर्ज कराया गया। जांच के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।’’
उन्होंने आगे बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर मुजफ्फरपुर के प्रभात नगर इलाके में एक गोदाम की तलाशी ली गई, जहां से रेल के पुर्जों से भरे 13 बोरे मिले हैं। कबाड़ी गोदाम के मालिक की तलाश जारी है। बरामद सामान में इंजन के पुर्जे, पुराने रेल इंजनों के पहिए और भारी लोहे से बने रेल के पुर्जे आदि शामिल हैं। दुबे ने बताया, ‘‘उन्होंने यार्ड तक सुरंग बनायी थी और उसी के रास्ते वे इंजन के पुर्जें और अन्य हिस्से बोरों में भर कर बाहर लाते थे।’’
एशिया के सबसे बड़े रेलवे यार्ड के रूप में प्रसिद्ध गढ़हारा यार्ड में अत्याधुनिक विद्युत लोको शेड का निर्माण कराया गया था, जो करीब 400 एकड़ में फैला है। इसी चारदीवारी के अंदर रेलवे इंजन को रखा गया था। लेकिन रेल इंजन के पार्ट्स को खोल-खोल कर लगातार चोरी की जाती थी। तमाम सुरक्षा इंतजामों के बीच इसकी भनक रेल विभाग को नहीं लगी। जबकि विद्युत लोको शेड में 100 से ज्यादा कर्मचारी रोजाना काम करने आते-जाते हैं।