बिहार। Bihar Nalanda School Update इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से सामने आ रही है जहां पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गृह ज़िले नालंदा के वेन प्रखंड के नोहसा पंचायत के बुल्ला विगहा में एक झोपड़ी के अंदर सरकारी स्कूल चल रहा है। जिसे देखने के लिए अधिकारियों की टीम पहुंची।
जल्द उपलब्ध कराएं जाएंगे स्कूल
आपको बताते चलें कि, निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों में नालंदा के ज़िलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि, हमने प्रखंड शिक्षा अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की है। ऐसे और स्कूल भी अगर मिलते हैं तो उन्हें भी स्कूल भवन उपलब्ध कराए जाएंगे। ज़िले के सभी स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा।
बिहार: राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह ज़िले नालंदा के वेन प्रखंड के नोहसा पंचायत के बुल्ला विगहा में एक झोपड़ी के अंदर सरकारी स्कूल चल रहा है।
नालंदा के ज़िलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया, “वहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए हम ज़ल्द स्कूल भवन देने का काम करेंगे।” pic.twitter.com/QzVaQsODqC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2022
कटिहार में मिड-डे मिल का निरीक्षण
आपको बताते चलें कि, नालंदा के बाद कटिहार से खबर सामने आ रही है जहां पर कटिहार के ज़िलाधिकारी ने अचानक से सरकरी स्कूल का दौरा कर वहां बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील को खाया। ज़िलाधिकारी ने बताया, “मैंने एक स्कूल का निरीक्षण किया। वहां बच्चों को मिड-डे मील का खाना मिल रहा था। इस दौरान मैंने भी वह खाना खाया। खाना गर्म और बढ़िया था….।”
बिहार: कटिहार के ज़िलाधिकारी ने अचानक से सरकरी स्कूल का दौरा कर वहां बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील को खाया।
ज़िलाधिकारी ने बताया, “मैंने एक स्कूल का निरीक्षण किया। वहां बच्चों को मिड-डे मील का खाना मिल रहा था। इस दौरान मैंने भी वह खाना खाया। खाना गर्म और बढ़िया था….।” pic.twitter.com/cx2moRHiSK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2022