Bihar MLC Election 2022: 24 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू, कड़ी सुरक्षा के साथ लाइन में खड़े वोटर्स

Bihar MLC Election 2022: बिहार में आज से विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारप कोटे के अंतर्गत आने वाली 24 सीटों पर मतदान शुरू हो गए है सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया में मतदाता लाइन में खड़े हुए है तो वहीं पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ यह मतदान शाम के चार बजे तक होगा।
सभी प्रखंड मुख्यालयों को बनाया मतदान केंद्र
आपको बताते चलें कि, मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी प्रखंड मुख्यालयों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर मतदाता वोट डाल रहे हैं। स्थानीय निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, सांसद-विधायक एवं विधान पार्षद भी इस मतदान में शामिल होंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार एचआर श्रीनिवास ने तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी जिलों के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को मतदान कराने का निर्देश दिए है। बताया जा रहा है कि, आयोग के निर्देश के आधार पर सभी निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव पर्यवेक्षकों की नजर रहेगी।
Elections to 24 seats of the Bihar Legislative Council are being held today. Visuals from Aurangabad. pic.twitter.com/qSMV0OEVy7
— ANI (@ANI) April 4, 2022
विधानसभा क्षेत्रों में दिख रहा मतदाताओं में उत्साह
आपको बताते चलें कि, इस चुनाव में विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है जहां पर सासाराम में सुबह 8 बजे से विधान परिषद का मतदान शुरू हुआ तो बड़ी संख्या में मतदाता उत्साह के साथ अपने मतों का प्रयोग करने पहुंच रहे है। वहीं इधऱ जिले में विधान परिषद चुनाव के लिए सोमवार को मतदान शुरू हो गया। जहां पर प्रखंड कार्यालय पर सबसे पहले मतदाता के रूप में खैरा बिंद पंचायत के वार्ड सदस्य राहुल कुमार सिंह उर्फ भानु प्रताप ने अपना मत डाला।
0 Comments