पटना।Bihar IAS Transfer List: बिहार में चल रही सियासी उठापटक के बीच सीएम नीतीश कुमार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। राज्य में 79 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। सरकार की ओर से इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
जारी आदेश में आईपीएस विवेक कुमार को पटना का एसपी बनाया गया है। वहीं पूर्णिया, मधेपुरा, अररिया समेत विभिन्न जिलों के अफसरों का ट्रांसफर किया गया है।
इन अफसरों का हुआ तबादला
गृह विभाग के जारी आदेश के मुताबिक, आईपीएस अमृतराज को एडीजी अभियान, राजेश कुमार को एडीजी प्रशिक्षण एवं आईजी, बै-सैप का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा सुशांत कुमार सरोज को बगहा का एसपी, उपेंद्र नाथ वर्मा को पूर्णिया एसपी, जगुनाथ रेड्डी को दरभंगा का एसपी, राजेश कुमार को इओयू का एसपी, मनीष कुमार सिन्हा को एसपी (सुरक्षा) विशेष शाखा, संदीप सिंह को मधेपुरा का एसपी अमित रंजन को अररिया का एसपी बनाया गया है।
रौशन कुमार को पटना ग्रामीण एसपी बनाया
आईपीएस प्रेरणा कुमार को गया सिटी एसपी का जिम्मा मिला है, रौशन कुमार को पटना ग्रामीण एसपी, अवधेश दीक्षित को मुजफ्फरपुर सिटी एसपी, भारत सोनी को पटना पूर्वी सिटी एसपी, मिस्टर राज को भागलपुर सिटी एसपी, चंद्रप्रकाश को पटना मध्य सिटी एसपी, शुभम आर्य को दरभंगा सिटी एसपी, अभिनव धीमन को पटना पश्चिमी सिटी एसपी की जिम्मेदारी मिली है।
साथ ही अशोक चौधरी पटना के नए ट्रैफिक एसपी बनाया गया। सागर कुमार को खगड़िया एसपी, पूरण कुमार झा को नवगछिया एसपी, सैयद इमरान मसूद को मुंगेर एसपी, संदीप सिंह को मधेपुरा एसपी, अमित रंजन को अररिया एसपी, हिमांशु को सहरसा एसपी, अरविंद प्रताप सिंह को जहानाबाद एसपी बनाया गया है।