Bihar Holiday News: अब अगले साल राज्य में नहीं रक्षाबंधन की छुट्टी, सरकार ने बढ़ाई गर्मी और ईद-बकरीद, मच रहा राजनीतिक बवाल

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बीते दिन सोमवार को सरकारी स्कूलों में छुट्टी का कैलेंडर जारी किया था।

Bihar Holiday News: अब अगले साल राज्य में नहीं रक्षाबंधन की छुट्टी, सरकार ने बढ़ाई गर्मी और ईद-बकरीद, मच रहा राजनीतिक बवाल

Bihar Holiday News: बिहार में छुट्टियों को लेकर बवाल मचना शुरू हो गया है सरकार ने अगले साल मिलने वाली स्कूलों में छुट्टी को कम ज्यादा किया है। यहां पर दिवाली के बाद आने वाले पर्व छठ पर अब ज्यादा छुट्टी नहीं होगी तो वहीं पर गर्मी और ईद की छुट्टियों में बढ़ोत्तरी की है। इस पर राजनीतिक बवाल मचना शुरू हो गया है जहां पर पक्ष और विपक्ष पर बयान सामने आ रहा है।

सरकार ने जारी किया था छुट्टियों का कलेंडर

आपको बताते चलें, बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बीते दिन सोमवार को सरकारी स्कूलों में छुट्टी का कैलेंडर जारी किया था, जिसमें अगले साल स्कूलों में रक्षाबंधन, मकर सक्रांति की छुट्टियों को खत्म किया तो वहीं पर तीज, जिउतिया और गांधी जयंती की सरकारी छुट्टी नहीं देने का आदेश था। इसके अलावा सरकार ने गर्मी और ईद-बकरीद और मुहर्रम की छुट्टियों में बढ़ोत्तरी की थी।

Image

इधऱ सरकार का कहना है कि, गांधी जयंती पर छुट्टी नहीं होगी बल्कि गांधी जयंती पर राज्य के सभी स्कूलों में ऐनुअल फंक्शन, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती और अन्य महापुरुषों की जयंती मनाई जाएगी।

4 छुट्टियों को घटाया

बिहार शिक्षा विभाग ने आने वाले साल में 60 छुट्टियां देने का फैसला किया है तो वहीं इस साल 2023 में 64 थी,राज्य के सभी उर्दू प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों या मदरसों में साप्ताहिक छुट्‌टी शुक्रवार को रखने का फैसला किया है। रविवार को यहां पर स्कूल लगेगा, अगर  कोई स्कूल मुस्लिम बाहुल क्षेत्र में है और उर्दू विद्यालय की तरह शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश लेना चाहते हैं तो जिलाधिकारी से अनुमति ले सकते हैं।

इस साल ईद की छुट्‌टी 10, 11 और 12 अप्रैल को दी गई है। पिछले साल बकरीद में 2 दिनों की छुट्‌टी थी, जिसे इस साल बढ़ा कर 18, 19 और 20 जून यानी तीन दिनों की कर दी गई है। पिछले साल मुहर्रम की छुट्‌टी एक दिन थी, जबकि इस साल 17 और 18 जुलाई को छुट्‌टी दी गई है।

छुट्टियों पर मचा राजनीतिक बवाल

मंत्री चौबे ने क्या कहा

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, "तुष्टीकरण के सरदार, बिहार के कुर्सी कुमार..एक बार फिर चाचा-भतीजे की सरकार का हिंदू विरोधी चेहरा सामने आ गया है। एक तरफ स्कूलों में मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ाई जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ हिंदू त्योहारों की छुट्टियां खत्म की जी रही हैं..."

https://twitter.com/i/status/1729376796314157404

मंत्री गिरिराज सिंह ने कही बात

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "...हिंदू छुट्टियों में कटौती की गई है जबकि मुस्लिम त्योहारों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। इससे साफ पता चलता है कि नीतीश सरकार बिहार में इस्लामिक धर्म के आधार पर काम कर रही है...अगर इन छुट्टियों को फिर से बहाल नहीं किया गया तो इसका खामियाजा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा..."

https://twitter.com/i/status/1729367304625086563

Bihar Holiday News, Bihar School Holiday, CM Nitish Kumar, Bihar Politics

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article