बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा अगले महीने अक्टूबर में होने की संभावना है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि तारीखों का ऐलान अक्टूबर के दूसरे हफ्ते तक किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि मतदान नवंबर में दो या तीन चरणों में किया जाएगा और मतगणना 15 से 20 नवंबर के बीच संभव है। चुनाव आयोग ने हाल ही में वोटर लिस्ट ड्राफ्ट जारी किया है, जिसका अंतिम प्रकाशन इसी महीने के अंत तक किया जाएगा। इसके बाद बिहार में चुनाव की घोषणा औपचारिक रूप से कर दी जाएगी।