Bihar Election 2025: वक्फ कानून पर गरजे तेजस्वी यादव, बोले- यह देश किसी के बाप का नहीं, चुनाव आयोग पर भी उठाए सवाल

Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ पटना के गांधी मैदान में विपक्षी नेताओं की

Bihar Election 2025: वक्फ कानून पर गरजे तेजस्वी यादव, बोले- यह देश किसी के बाप का नहीं, चुनाव आयोग पर भी उठाए सवाल

हाइलाइट्स 

  • वक्फ कानून पर गरजे तेजस्वी यादव
  • यह देश किसी के बाप का नहीं, चुनाव आयोग पर भी उठाए सवाल
  • 20 साल आप को दिए, अब 20 महीने हमें दीजिए

Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ पटना के गांधी मैदान में विपक्षी नेताओं की एकजुटता देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, पप्पू यादव समेत कई दिग्गज नेता इस मंच पर एक साथ नजर आए। मंच से तेजस्वी यादव ने केंद्र की एनडीए सरकार और चुनाव आयोग दोनों पर जमकर हमला बोला।

देश किसी के बाप का नहीं है- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में कहा, “उत्तर से दक्षिण, देश का हर कोना गवाह है कि हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई सभी ने स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान दिया है। यह देश किसी के बाप का नहीं है। यह हम सबका है। लेकिन आज अल्पसंख्यकों, दलितों, पिछड़ों और गरीबों के हक को छीना जा रहा है।”

"20 साल आप को दिए, अब 20 महीने हमें दीजिए"

तेजस्वी ने कहा, "बिहार के युवाओं की जवानी बर्बाद नहीं होने देंगे। हमने NDA को 20 साल दिए, अब आप हमें सिर्फ 20 महीने दीजिए। हम बिहार की तक़दीर और तस्वीर दोनों बदल देंगे।" ये लोग वोटर लिस्ट से नाम काट देंगे ताकि आपको वोटर ID, राशन, पेंशन, आरक्षण और छात्रवृत्ति से भी वंचित किया जा सके। सभी को सतर्क रहना होगा।"

यह भी पढ़ें: Maipuri Rape Case: 8 वर्षीय बच्ची के साथ 50 वर्षीय अधेड़ ने किया दुष्कर्म, खेत में मिली लाश, सीसीटीवी में कैद हुआ अधेड़

चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा चुनावी हार की बौखलाहट में केंद्र सरकार ने बिहार की पूरी मतदाता सूची को निरस्त कर दिया है। अब केवल 25 दिनों में 1987 से पहले के दस्तावेज मांगकर नई मतदाता सूची बनाने की योजना है। यह एक षड्यंत्र है जिससे गरीब, पिछड़े और अल्पसंख्यकों को वोट देने के अधिकार से वंचित किया जा सके। "ये लोग वोटर लिस्ट से नाम काट देंगे ताकि आपको वोटर ID, राशन, पेंशन, आरक्षण और छात्रवृत्ति से भी वंचित किया जा सके। सभी को सतर्क रहना होगा।"

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ INDIA गठबंधन की हुंकार

गांधी मैदान में विपक्ष ने वक्फ संशोधन कानून को संविधान विरोधी और अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन बताया। मुस्लिम संगठनों की अपील पर INDIA गठबंधन ने इसे जनता की आवाज बताया। तेजस्वी यादव ने अपने आक्रामक तेवरों के साथ केंद्र सरकार को सीधी चुनौती दी है। वक्फ कानून और मतदाता सूची जैसे मुद्दों पर विपक्ष अब आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहा है। आने वाले समय में बिहार की राजनीति में ये मुद्दे अहम मोड़ ला सकते हैं।

Cricketer Yash Dayal: कौन हैं क्रिकेटर यश दयाल, रिंकू सिंह के पांच छक्कों से चर्चा में आए, अब यौन शोषण के आरोप में घिरे

Cricketer Yash Dayal: भारतीय क्रिकेट जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज यश दयाल पर यौन शोषण का आरोप लगा है। ये वही यश दयाल हैं, जो आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह के हाथों एक ही ओवर में पांच छक्के खाने के बाद रातोंरात चर्चा में आ गए थे। अब एक बार फिर से वह सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह बेहद नकारात्मक और गंभीर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article