बिहार। Bihar Corona Update कोरोना वायरस का कहर जहां पर बढ़ता जा रहा है वहीं पर राज्य में कोरोना के नए स्ट्रेन की एंट्री हो गई है जिसके बाद स्वास्थ्य अमले में हड़कंप मच गया है।इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में पाए गए इस वैरिएंट के मामले तो कम है लेकिन इसके बढ़ने की जानकारी लगी है।
13 सैंपल सीक्वेंसिंग में हुआ खुलासा
आपको बताते चलें कि, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में 13 सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई थी। काफी लंबी प्रक्रिया से सैंपल को गुजारने के बाद चौंकाने वाली रिपोर्ट आई है। जिसमें पाया गया कि, सामने आई जांच में 12 सैंपल में BA.2 मिला है, लेकिन एक सैंपल में BA.12 मिला है। साइंटिस्ट का कहना है कि BA.2 की तुलना में BA.12 की संक्रमित करने की क्षमता सबसे ज्यादा है जिसके फैलने के कोरोना के कई मामले सामने आएंगे। ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 से 10 गुना अधिक खतरनाक है। बताया जा रहा है कि, इस वैरिएंट का पहला मामला मिलने के बाद सतर्कता बरती जा रही है जहां पर एक्सपर्ट का कहना है कि, अगर XE वैरिएंट और BA.12 वैरिएंट की बात करें तो अभी तक इसके बारे में अधिक डाटा उपलब्ध नहीं है, लेकिन दुनिया में कई जगह पहले से BA.12 डिटेक्ट किया जा चुका है।
वैरिएंट से जुड़े खुलासे
आपको बताते चलें कि, इस वैरिएंट को लेकर खुलासे किए गए कि,
- नया वैरिएंट BA.12 पूरी तरह BA.1 और BA.2 से अलग है।
- यह XE वैरिएंट से भी काफी अलग है।
- BA.12 ओमिक्रॉन के BA.1 और BA.2 की तरह एक सब वैरिएंट है
- XE रिकॉम्बिनेशन वैरिएंट है और यह म्यूटेंट वैरिएंट है।