PM Modi Bihar Rally:"बिहार का बच्चा रंगदार नहीं...इंजीनियर, डॉक्टर बनेगा", जानें सीतामढ़ी में क्या बोले PM मोदी ?

Bihar Elections 2025: दूसरे चरण के चुनाव से पहले PM मोदी, राहुल गांधी, बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। यहां जानें बिहार चुनाव से जुड़ा हर अपडेट।

bihar-chunav-2025-second-phase-updates-pm-modi-rally-tejashwi-yadav-rahul-gandhi-hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • बिहार चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को
  • पीएम मोदी, राहुल गांधी और तेजस्वी की रैलियों से गर्मी
  • 18 जिलों की 122 सीटों पर 1302 उम्मीदवार मैदान में

Bihar Chunav 2025 Second Phase Updates: बिहार में पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। चुनाव के दूसरे चरण से पहले बिहार में सियासी माहौल पूरी तरह गर्मा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, RJD के तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे बड़े नेता लगातार रैलियां कर रहे हैं। सबकी निगाहें 11 नवंबर पर टिकी हैं, जब दूसरे चरण की वोटिंग होगी। दूसरे चरण से पहले हर दल तेजी से अपना प्रचार कर रही हैं।

पीएम मोदी सीतामढ़ी में

पीएम मोदी शनिवार (8 अक्टूबर) को बिहार के सीतामढ़ी में चुनावी रैली करने पहुंचे। यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान महागठबंधन पर निशाना साधते हुए एनडीए की जीत का दावा किया। उन्होंने पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए बिहार के लोगों का आभार भी जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मां सीता के आशीर्वाद से बिहार विकसित बनेगा।

"बिहार का बच्चा रंगदार नहीं... इंजीनियर, डॉक्टर, एडवोकेट बनेगा-PM"

पीएम मोदी ने आरजेडी पर निशाना लगाते हुए कहा, “आरजेडी वाले बिहार के बच्चों के लिए क्या करना चाहते हैं, ये उनके नेताओं के चुनाव प्रचार में साफ दिखता है। जरा इनके गाने और नारे सुन लीजिए, आप कांप जाएंगे कि ये क्या सोचते और क्या बोलते हैं। इनके मंचों पर मासूम बच्चों से कहलवाया जा रहा है कि उन्हें रंगदार बनना है।”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “मैं पूछना चाहता हूं, क्या बिहार का बच्चा रंगदार बनना चाहिए या डॉक्टर बनना चाहिए? अब बिहार का बच्चा रंगदार नहीं, बल्कि इंजीनियर, डॉक्टर, एडवोकेट और जज बनेगा। यही नया बिहार है, जो विकास और शिक्षा के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।”

दूसरे चरण की वोटिंग के लिए विपक्ष भी है तैयार

पहले चरण की वोटिंग के बाद बिहार राजनीति में सस्पेंस, रोमांच का दौर शुरू हो गया है। जहां एनडीए को शुरुआती बढ़त के संकेत जरूर मिले हैं वहीं महागठबंधन अभी भी मुकाबले से बाहर नहीं है। तेजस्वी यादव की अगुवाई में विपक्ष दूसरे चरण में वापसी की पूरी रणनीति बना रहा है।

उधर, जन सुराज तीसरा मोर्चा बनने की कोशिश में जुटा है, जिसकी मौजूदगी कई सीटों पर वोट बंटवारे का कारण बन सकती है।

18 जिलों की 122 सीटों पर होगा चुनाव 

क्रमांकजिला का नामविधानसभा सीटों की संख्या
1गया10
2कैमूर4
3रोहतास7
4औरंगाबाद6
5अरवल2
6जहानाबाद3
7नवादा5
8भागलपुर7
9बांका5
10जमुई4
11सीतामढ़ी8
12शिवहर1
13मधुबनी10
14सुपौल5
15पूर्णिया7
16अररिया6
17कटिहार7
18किशनगंज4
19पूर्वी चंपारण12
20पश्चिमी चंपारण9

पहले चरण में 65.08 प्रतिशत मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार मतदाताओं का रिकॉर्ड तोड़ उत्साह देखने को मिला है। पहले चरण में 121 सीटों पर 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ, जो अब तक राज्य के किसी भी विधानसभा या लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा है। यह आंकड़ा बता रहा है कि इस बार मतदाता पूरी तरह सक्रिय हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण में अब तक 64.66% वोटिंग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी बोले-महिलाओं की भागीदारी बहुत अच्छी

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण में अब तक 64.66 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंजियाल ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी बहुत अच्छी रही। पूरी खबर पढऩे के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article