/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-Recovered-16-3.jpg)
आरा। Bihar CBI Raids इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से आरा जिले से सामने आ रही है जहां सीबीआई की बड़ी छापेमारी राजद विधायक के ठिकानों पर चल रही है। इस सिलसिले में ही विधायक किरण देवी के ठिकाने पर सीबीआई ने छापा मारा है। वहीं पर छापेमारी की कार्रवाई भोजपुर के अंगियांव स्थित आवास पर चल रही है।
जानिए किरण देवी कौन है
आपको बताते चले कि, यहां पर जिस राजद विधायक के घर पर सीबीआई का छापा पड़ा है वही विधायक किरण देवी लालू प्रसाद के करीबी और पूर्व विधायक अरुण यादव की पत्नी है जिसे आरजे़डी ने पिछले बार के चुनाव में टिकट दिया था। बता दे कि, अंगियांव में अरुण यादव का आलिशान बंगला है, जहां सीबीआई की टीम पहुंची है. अरुण यादव बालू के भी बड़े कारोबारी माने जाते है।
सुबह से ही टीम कर रही छापेमारी
आपको बताते चले कि, यहां पर RJD विधायक किरण देवी और उनके पति बालू कारोबारी, पूर्व विधायक अरुण यादव लालू परिवार का बेहद करीबी माना जाता है। यहां पर आज सुबह से आई सीबीआई टीम किरण देवी के घर पर अब तक कार्रवाई कर रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us