Bihar Budget 2023 Live: स्कूलों में 40506 प्रधान शिक्षकों की होगी बहाली ! जानिए बजट में किन चीजों को दिया स्थान

Bihar Budget 2023 Live: स्कूलों में 40506 प्रधान शिक्षकों की होगी बहाली ! जानिए बजट में किन चीजों को दिया स्थान

Bihar Budget 2023 Live: जैसा कि, आज बिहार का बजट पेश किया जा रहा है वहीं पर इस साल के बजट में सरकार ने किन योजनाओं को स्थान दिया है इसकी जानकारी बजट को पढ़ते हुए राज्य के वित्त मंत्री विजय चौधरी दे रहे है। यहां पर बजट में इस साल राज्य में कुल नौ जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में टेली मेडिसिन सुविधा दी जा रही. नारी शक्ति योजना के लिये 60 करोड़ का प्रावधान है. बालिका साइकिल योजना के लिए बजट में 50 करोड़ का प्रावधान और बालिका पोशाक योजना के लिए 100 करोड़ का प्रावधान दिया गया है।

 

 

पुलिस के बंपर पदों पर भर्ती

आपको बताते चलें कि, यहां पर बिहार सरकार की हर घर नल जल योजना, आजीविका मिशन, हर घर बिजली मॉडल का पूरे देश में अनुकरण हुआ है. पुलिस विभाग में 75 हजार 543 पदों की मंजूरी मिली है. स्कूलों में 40506 प्रधान शिक्षकों की बहाली होगी। इसके अलावा सरकार ने बिहार में बीपीएससी के जरिए 49 हजार खाली सीटें भरे जाने की तैयारी कर ली है तो वहीं पर मई 2023 तक जातीय जनगणना पूरी हो जायेगी. 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना बिहार सरकार की है. वहीं बीएसएससी में 29000 भर्तियां और बीटीएससी में 12000 भर्तियां होंगी. वहीं शिक्षकों की भर्तियां चल रही हैं।

 

महिलाओं को दी ये सौगात

आपको बताते चलें कि, इस साल के बजट में सरकार ने नारी सशक्तिकरण योजना के लिए 60 करोड़ राशि की व्यवस्था की गई है. साथ ही 10वीं पास छात्राओं की छात्रवृति के लिए 94 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. इसके साथ ही पटना मेडिकल कॉलेज के लिए 5540 करोड़ की राशि निर्धारित की गई है. वहीं 21 मॉडल सदर अस्पताल बनाए जाएंगे साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना होगी. इंजीनियरिंग कॉलेज में 522 शिक्षक बहाल किए जाएंगे. बिहार में कुल नौ जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में टेली मेडिसिन सुविधा दी जा रही. नारी शक्ति योजना के लिये 60 करोड़ का प्रावधान है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password