बिहार। Bihar Big Breaking इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दरभंगा के मिथिला विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष को ‘सर तन से जुदा’ की धमकी भरा पत्र मिला । विभागाध्यक्ष ने बताया, “पत्र में मुझे, मेरे परिवार वालों को ‘सर तन से जुदा’ की धमकी मिली थी। मैंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की जिसके बाद पुलिस ने जांच कर मुझे बॉडीगार्ड दिया।”
डीएसपी अमित कुमार ने क्या कहा
यहां पर इस मामले में DSP अमित कुमार ने कहा कि, इनको डाक द्वारा पत्र मिला था जिसमें ट्रांसफर का कुछ मुद्दा है। मामले में जांच की जा रही है। पत्र में इनके कार्यकाल के पहले के मामलों का ज़िक्र है जिसे इनको सुलझाने के लिए कहा गया है। शब्दावली से प्रमाणित नहीं किया जा सकता कि यह पत्र जिहादियों ने लिखा है: