Jansuraj 2nd List:जनसुराज पार्टी ने 65 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी,पहली लिस्ट में थे 51 नाम, क्या है PK का समीकरण

Jansuraj Second List: जनसुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी दूसरी लिस्ट में 65 उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी ने अतिपिछड़ा समाज को अधिक प्रतिनिधित्व देकर चुनावी रणनीति को मजबूत बनाया है।

Jansuraj 2nd List:जनसुराज पार्टी ने 65 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी,पहली लिस्ट में थे 51 नाम, क्या है PK का समीकरण

हाइलाइट्स

  • जनसुराज ने 65 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की
  • अतिपिछड़ा समाज को अधिक प्रतिनिधित्व मिला
  • भागलपुर के अभयकांत झा को टिकट दिया गया

Jansuraj Second List:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) के मद्देनजर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की पार्टी जनसुराज (Jan Suraj Party) ने सोमवार को अपनी दूसरी लिस्ट में 65 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। इससे पहले पार्टी ने 9 अक्टूबर को पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इन दोनों लिस्ट के साथ अब तक कुल 116 उम्मीदवारों के नाम घोषित हो चुके हैं।

दूसरी लिस्ट में प्रमुख उम्मीदवार और सीटें 

Candidate NameConstituency
संतोष चौधरीनौतन
कपिल देव प्रसादरक्सौल
लाल बाबू यादवनरकटिया
नाज अहमद खानकेसरिया
डॉ. मंतोष साहनीकल्याणपुर
संजय सिंहचिरैया
नीरज सिंहशिवहर
कृष्ण मोहनरीगा
डॉ. नवल किशोर चौधरीबथनाहा
आजम हुसैन अवरबाजपट्टी
जियाउद्दीन खानसीतामढ़ी
रत्नेश्वर ठाकुरहरलाखी
डॉ. सुरेंद्र कुमार दासराजनगर
केशव भंडारीझंझारपुर
इंद्रदेव साहपिपरा
प्रदीप रामत्रिवेणीगंज
जनार्दन यादवनरपतगंज
मो. एकरामुल हकबनमनखी
अमोद कुमाररुपौली
डॉ. गाजी शारिकरुपौली
मो. शहरयारकदवा
अशब आलमबलरामपुर
बबलू सोरेनमनिहारी
निर्मल कुमार राजकोढ़ा
प्रमोद कुमार रामसिंघेश्वर
शशि कुमार यादवमधेपुरा
सत्येंद्र हाजरासोनबरसा
शत्रुघ्न पासवानकुशेश्वर अस्थान
डॉ. इफ्तिखार आलमगौरा बौराम
आमिर हैदरगौरा बौराम
आमिर हैदरबहादुरपुर
डॉ. शाहनवाजबरहरिया
एजाज अहमद सिद्दीकीगोरियाकोठी
सत्येंद्र कुमार सहनीतरैया
मुकेश कुमार राराजा पाकर
डॉ. राजेश चौरसियामहनार
सत्य नारायण उर्फ प्रदीप साहनीवारिसनगर
दुर्गाप्रसाद सिंहउजियारपुर
रोहित पासवानरोसेरा
ईंदु गुप्ता हसनपुर
डॉ. मृत्युंजयचेरिया बरियारपुर
डॉ. संजय कुमारबखरी
अभिशंक कुमारअलौली
मंजर आलमकहलगांव
अभय कांत झाभागलपुर
डॉ. संतोष सिंहतारापुर
ललन जी यादवजमालपुर
अमित सागरसूर्यगढ़ा
तनुजा कुमारीइस्लामपुर 
-
कमलेश पासवानहरनौत
बाल्मीकि सिंहबख्तियारपुर
प्रो. शशिकांत प्रसादफुलवारी
राजेश्वर मांझीमसौढ़ी
राजीव रंजन सिंहसंदेश
तथागत हर्ष वर्धनबक्सर
शिवांग विजय सिंहडुमरांव
-
धनंजय पासवानराजपुर
हेमंत चौबेचैनपुर
डीएसपी नसरुल्लाह खाननोखा
श्याम बली राम (महाबली पासवान)कुटुम्बा
ई. हेमंत पासवानबाराचट्टी
डॉ. शशि यादवटिकारी
संतोष कुमारवजीरगंज
इत्तेफाक आलमकसबा
दशई चौधरीकसबा

Image

Image

Image

Image

Image

पार्टी की दूसरी लिस्ट में भागलपुर के वरिष्ठ वकील अभयकांत झा को टिकट दिया गया है। 74 वर्षीय अभयकांत झा ने भागलपुर दंगे में मुस्लिम पक्ष का केस लड़कर खासी पहचान बनाई थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने उनका स्वागत करते हुए उनकी भूमिका और अनुभव पर प्रकाश डाला।

पार्टी की नीति के अनुसार, सबसे अधिक प्रतिनिधित्व अतिपिछड़ा समाज को दिया जा रहा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि कुल 243 सीटों में 70 अतिपिछड़ा समाज के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। यदि उनके पास संसाधन की कमी होगी तो पार्टी उनकी मदद करेगी।

पहली लिस्ट की प्रमुख जानकारी 

जनसुराज पार्टी की पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवार शामिल थे। इसमें समस्तीपुर की मोरवा विधानसभा से जागृति ठाकुर, अस्थावां से पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP सिंह की बेटी लता सिंह, गोपालगंज से प्रीति किन्नर, पटना के कुम्हरार से गणितज्ञ केसी सिन्हा और सारण के मांझी से पटना हाईकोर्ट वकील वाई वी गिरी को उम्मीदवार बनाया गया था।

जातीय समीकरण के आधार पर पहली लिस्ट में EBC से 17, SC/ST से 7, OBC से 11, अल्पसंख्यक से 9 और सामान्य वर्ग से 7 उम्मीदवार शामिल किए गए। इस तरह, पार्टी ने सभी समुदायों को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया है।

bihar-assembly-election-2025-jan-suraj-party-second-list-65-candidates- hindi news zxc (1)

प्रशांत किशोर का बयान और चुनाव अभियान

प्रशांत किशोर ने कहा कि पार्टी ने समाज के सभी वर्गों के लिए निष्पक्ष प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक घोषित उम्मीदवारों में सबसे अधिक संख्या अतिपिछड़ा समाज के लोगों की है, जो बिहार के इतिहास में किसी पार्टी द्वारा किए गए प्रतिनिधित्व के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

11 अक्टूबर से प्रशांत किशोर ने राघोपुर से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि उम्मीदवारों की लिस्ट आगामी दिनों में लगातार जारी की जाएगी।

एक नजर में

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जनसुराज पार्टी ने अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है। पार्टी ने अतिपिछड़ा समाज को अधिक प्रतिनिधित्व देकर समाजिक संतुलन बनाने का प्रयास किया है। अब तक घोषित दोनों लिस्ट के बाद कुल 116 उम्मीदवारों का नाम सामने आ चुका है। आगामी चुनाव में यह रणनीति जनसुराज पार्टी के लिए निर्णायक साबित हो सकती है।

Bihar Election 2025: जनसुराज ने जारी की 51 उम्मीदवारों की लिस्ट, पीके राघोपुर से करेंगे अभियान की शुरुआत

पटना में जनसुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर बड़ा ऐलान कर दिया है। प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की पार्टी ने गुरुवार (09 अक्टूबर) को 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article