Bihar Accident: एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक से टकराई कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Bihar Accident: एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक से टकराई कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत Bihar Accident: Car collided with a truck filled with LPG cylinders, 6 people of the same family died

Bihar Accident: एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक से टकराई कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

जमुई-लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिले के हलसी थाना अंतर्गत पिपरा गांव के समीप मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा जाने से कार सवार 6 लोगों की मौत हो गयी जबकि 4 अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए। ट्रक एलपीजी सिलेंडर लेकर जा रहा था। लखीसराय के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुशील कुमार ने बताया कि मृतकों में एक ही परिवार के लालजीत सिंह (40), अमित शेखर (30), रामचंद्र सिंह (38), बीबी देबी (32) और अनीता देवी (31) तथा उनकी गाड़ी का चालक प्रीतम कुमार (27) शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में जख्मी हुए चार लोगों में से दो की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है जबकि दो अन्य का लखीसराय सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।एसपी कुमार ने बताया कि कार में सवार उक्त सभी लोग पटना से जमुई जिले के खैरा थाना अंतर्गत अपने गांव भंडरा जा रहे थे। ये लोग लालजी सिंह की पत्नी गीता देवी के इलाज के लिए पटना गए थे। इलाज के दौरान गीता देवी की मृत्यु हो जाने पर उनका अंतिम संस्कार कराने के बाद अपने गांव लौट रहे थे तभी वे इस हादसे का शिकार हो गए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article