Biggest Rakhi Of World: इंदौर के इस मंदिर को बंधेगी विश्व की सबसे बड़ी राखी, 36/24 इंच की होगी ये राखी

Biggest Rakhi Of World: इंदौर के मंदिर को विश्व की सबसे बड़ी राखी 31 अगस्त को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में बांधी जाएगी।

Biggest Rakhi Of World: इंदौर के इस मंदिर को बंधेगी विश्व की सबसे बड़ी राखी, 36/24 इंच की होगी ये राखी

Biggest Rakhi Of World: इस साल 30 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाना है। हालांकि मुहूर्त कल रात 9 बजे के बाद का है, इसके बावजूद देश वासियों में त्योहार को लेकर उमंग का महोल है।

छत्तीसगढ़ में धान से बनाई रखियाँ

जहां एक तरफ छत्तीसगढ़ में धान से रखियाँ बनाई जा रही हैं वहीं मध्य प्रदेश में भी देश की सबसे बड़ी राखी बनने की खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ में 21 वर्षीय नंदिनी ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए धान से राखी बनाई है और इस कलात्मक राखी को किसान राखी नाम दिया गया है।

आईए बात करते हैं देश में बनाई जा रही सबसे बड़ी राखी के बारे में।

भगवान गणेश को बंधेगी राखी

दरअसल बात ये हैं की इंदौर के खजराना गणेश मंदिर को विश्व की सबसे बड़ी राखी 31 अगस्त को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में बांधी जाएगी। इस वर्ष राखी में भारत की उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा, जिसमें दुनिया के साथ ही भारत का मानचित्र, चंद्रयान-3, नया संसद भवन, वंदे भारत और नार्थ में स्थित देशों को दर्शाया जाएगा।

पुंडरीक पालरेचा ने बताया राखी पूर्ण रूप से हैंडवर्क से बनाई गई है। इसमें सलमा, सितारा, नग-नगीने व जरदौसी के साथ ही आर्टिफिशियल फ्लॉवर भी लगाए गए हैं। इसे तैयार करने में तीन माह का समय लगा और 30 से 40 लोगों ने मिलकर इसे तैयार किया है। साथ ही भगवान गणेश की पोशाकों को भी नग-नगीनों से तैयार किया गया है।

36/24 इंच की होगी ये राखी

खजराना गणेश के साथ ही शहर के 10 अति प्राचीन मंदिरों के लिए भी 24 से 36 इंच की राखी बनाई गई है। 31 अगस्त को एक साथ-एक समय पर सभी मंदिरों में राखी बांधी जाएगी। रक्षाबंधन के दिन सुबह की जाएगी पूजा अर्चना, इसके बाद भगवान गणेश को बांधी जाएगी राखी।

जिस परिवार ने देश की सबसे बड़ी राखी बनाई है उन्होंने बताया कि 3 महीने में परिवार के 40 सदस्यों ने मिलकर बनाई है रखियाँ और उनका परिवार 20 सालों से बना रहा है रखियाँ। इस राखी में भारत की एकता और अखंडता की झलक देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें: 

Geetika Srivastava: पाक में भारतीय उच्चायोग की कमान संभालेगी पहली महिला अधिकारी, जानिए इनके बारे में

IOCL Recruitment 2023: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने निकाली भारत के विभिन्न पदों के लिए भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

छत्तीसगढ़ में धान से बनाई रंग-बिरंगी राखियाँ, ‘किसान राखी’ दिया नाम, जानें पूरी खबर

Delhi Weather Update: राजधानी में आज बदलेगा मौसम, आशिंक रूप से छाए रहेगे बादल

Bhopal Sambhag Anganwadi Recruitment 2023: भोपाल संभाग आगनबाड़ी में 151 पदों पर निकली भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

rakhi, biggest rakhi, indore ganesh mandir, khajrana ganesh mandir

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article