Bigg Boss Tamil : ‘बिग बॉस तमिल’ का टेलीकास्ट hotstar disney plus पर होगा

Bigg Boss Tamil : ‘बिग बॉस तमिल’ का टेलीकास्ट hotstar disney plus पर होगा Bigg Boss Tamil: 'Bigg Boss Tamil' will be telecast on hotstar disney plus

Bigg Boss Tamil : ‘बिग बॉस तमिल’ का टेलीकास्ट  hotstar disney plus पर होगा

मुंबई। बिग बॉस तमिल’ का नया सीज़न 30 जनवरी से ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर प्रसारित होगा। ऐसा पहली बार होने जा रहा है। इसके ओटीटी संस्करण का नाम ‘बिग बॉस अल्टीमेट’ होगा। इसके पांच सीज़न की मेजबानी कर चुके दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन (67) इसकी भी मेजबानी करेंगे। इसमें पुराने सीज़न के भी कुछ प्रतियोगी वापस नजर आएंगे। हासन ने कहा कि वह ‘बिग बॉस’ तमिल के ओटीटी संस्करण का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हैं।

नए शो के जरिए लोगों का अधिक मनोरंजन करना है

अभिनेता ने एक बयान में कहा, ‘‘ओटीटी संस्करण की मेजबानी करके आपके साथ लगातार सम्पर्क में रहने को लेकर काफी खुश हूं। नए प्रारूप (फॉर्मेट) के जरिए अब आपका चौबीसों घंटे मनोरंजन किया जाएगा। मुझे पूरा विश्वास है कि आपको यह नया अनुभव काफी दिलचस्प लगेगा।’’ ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनकी टीम का मकसद नए शो के जरिए लोगों का अधिक मनोरंजन करना है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article