Bigg Boss OTT 3 Winner: सना मकबूल ने जीती बिग बॉस OTT 3 की ट्रॉफी, शो में कहा था- मुझे हारना पसंद नहीं

Bigg Boss OTT 3 Winner: सना मकबूल ने बिग बॉस OTT 3 की ट्रॉफी जीत ली है। शो में उन्होंने कहा था कि मुझे हारना पसंद नहीं है।

Bigg Boss OTT 3 Winner: सना मकबूल ने जीती बिग बॉस OTT 3 की ट्रॉफी, शो में कहा था- मुझे हारना पसंद नहीं

हाइलाइट्स

  • बिग बॉस ओटीटी 3 ग्रैंड फिनाले
  • बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल
  • सना मकबूल ने जीती ट्रॉफी

Bigg Boss OTT 3 Winner: सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बन गई हैं। उन्होंने ग्रैंड फिनाले जीत लिया है। वे शुरुआत से ही कह रही थीं कि वे इस शो को जीतना चाहती हैं और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे कई दिनों तक इस गम से उबर नहीं पाएंगी। उनका सपना पूरा हो गया है।

sana

सना जो चाहती थीं वो हो गया

सना मकबूल का कहना था कि अगर वे नहीं जीतीं तो वे डिप्रेशन में चली जाएंगी। इसका बिगबॉस के घरवालों ने मजाक भी बनाया, लेकिन सना ने कहा कि वे ऐसी ही हैं। उनके मन में कोई भी बात कई दिनों के लिए घर कर जाती है। हालांकि अब वे काफी खुश हैं क्योंकि जो वो चाहती थीं वो हो चुका है।

सोशल मीडिया पर चल रह था सना जीतेंगी

सोशल मीडिया पर सना मकबूल के जीत के दावे शुरू हो गए थे। कई यूजर्स कह रहे थे कि बिग बॉस ओटीटी 3 को सना मकबूल ही जीतने वाली हैं। वहीं कई लोग नैजी के जीतने का अनुमान लगा रहे थे। नैजी फर्स्ट रनरअप रहे।

sana

बतौर मॉल की थी करियर की शुरुआत

सना मकबूल ने एक मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाए। वे टीवी शो कितनी मोहब्बत है, इस प्यार को क्या नाम दूं और विश में नजर आ चुकी हैं। वे सीरीज अर्जुन में भी काम कर चुकी हैं।

मिस इंडिया में भी सना ने आजमाई किस्मत

सना मकबूल फेमिना मिस इंडिया में भी अपनी किस्मत आजमाने गई थीं। उन्हें खिताब तो नहीं मिला, लेकिन वे मिस ब्यूटीफुल स्माइल का टाइटल जीती थीं।

ये खबर भी पढ़ें: Zomato ला रहा नया App: Book My Show को देगा कड़ी टक्कर! शॉपिग और फिल्‍म टिकट के लिए नहीं होगी लाइन में लगने की जरूरत

'हारना पसंद नहीं'

सना मकबूल ने बिग बॉस में कहा था कि उन्हें हारना पसंद नहीं है। जब वे मिस इंडिया का खिताब नहीं जीती थीं तो वे बहुत डिप्रेस हो गई थीं। उस हार का दुख उन्हें आज भी होता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article