Bigg Boss OTT 2: जल्द ही शो में होने वाली है इस यूट्यूबर की एंट्री, बाहर हो गए थे साइरस भरूचा

Bigg Boss OTT 2: जल्द ही शो में होने वाली है इस यूट्यूबर की एंट्री, बाहर हो गए थे साइरस भरूचा

Bigg Boss OTT 2: टीवी शोज जहां पर धमाल मचा ही रहे है वहीं पर इन दिनों ओटीटी पर अपकमिंग शो बिग बॉस को लेकर सुर्खियां तेज है जहां पर तबीयत खराब के चलते साइरस भरूचा बाहर हो गए थे। वहीं पर अब जल्द ही एक फेमस यूट्यूबर की एंट्री होने वाली है। जिसकी एंट्री के बाद से अलग ही भौचाल मच सकता है।

शो में एंट्री करेंगे एलविश यादव 

आपको बताते चलें, बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री के तौर पर यूट्यूबर एलविश यादव आ सकते है। जहां पर कहा जा रहा है लविश ने इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया और वह बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में आ रहे हैं।

जानें एलविश यादव के बारे में

आपको बताते चलें, एलविश यादव यूट्यूब पर क्रिएटिव वीडियो बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आज तक कई मुद्दों पर फनी वीडियोज बनाए हैं। एलविश के एक-एक वीडियो पर 20-20 मिलियन व्यूज आते हैं। वहीं पर यूट्यूब की दुनिया में एलविश यादव को जाना जाता है, एलविश के यूट्यूब चैनल को 10.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 5.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

पढ़ें ये भी- 

Congress Silent Satyagraha: कांग्रेस आज करेगी प्रदेशव्यापी मौन सत्याग्रह, MP CG के ये  दिग्गल नेता होंगे शामिल

Vivo Latest Smartphone: बाजार में जल्द लॉन्च होगा वीवो का यह नया Smartphone, यहां जानें स्पेसिफिकेशन

Nepal PM Wife Passed Away: नेपाल के PM की पत्नी का हार्ट अटैक से निधन, काफी समय से चल रहा था इलाज

AIIMS News: एम्स में PhD के लिए अब नहीं होगा इंटरव्यू, जानें किस आधार पर होगा चयन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article