Bigg Boss OTT 2: शो के पहले फाइनलिस्ट बने अभिषेक मल्हान, फैंस के खेमे में छाई खुशी की लहर

अभिषेक मल्हान ( Abhishek Malhan) ने पहले फाइनलिस्ट के तौर पर बाजी मारी है। यहां पर अभिषेक ने पूजा भट्ट को पछाड़कर फाइनल में जगह बनाई है।

Bigg Boss OTT 2: शो के पहले फाइनलिस्ट बने अभिषेक मल्हान, फैंस के खेमे में छाई खुशी की लहर

Bigg Boss OTT 2: ओटीटी के फेमस टीवी शो बिग बॉस के 2 वर्जन से कई बड़ी अपडेट मिलती रहती है वहीं पर हाल ही में शो के कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान ( Abhishek Malhan) ने पहले फाइनलिस्ट के तौर पर बाजी मारी है। यहां पर अभिषेक ने पूजा भट्ट को पछाड़कर फाइनल में जगह बनाई है।

टिकट टू फिनाले रखा गया था टास्क

आपको बताते चले, जल्द ही बिग बॉस ओटीटी 2 का फाइनल मुकाबला होने वाला है वहीं पर इसे लेकर ही मेकर्स ने इस गेम शो में एक टिकट टू फिनाले टास्क रखा था इस दौरान बिग बॉस के आखिरी दो हफ्ते में निर्माताओं ने घरवालों के परिजनों को बुलावा भेजा था। जिसके बाद सभी सदस्यों के घरवाले इस शो में हिस्सा लेने पहुंचे।

इसमें घरवालों ने इसके साथ ही टिकट टू फिनाले वीक के पहले फाइनलिस्ट चुनने के लिए किसी एक को स्टार गिफ्ट करना था। इस टास्क में सबसे ज्यादा स्टार हासिल कर पूजा भट्ट (3 स्टार) और अभिषेक मल्हान (2 स्टार) हासिल कर टिकट टू फिनाले रेस में शामिल हो चुके थे। लेकिन लाइव फीड के मुताबिक अभिषेक विजेता रहे थे।

Image

 एलविश को लेकर क्या बोले थे अभिषेक

आपको बताते चलें, बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान कई ड्रामें होते है यहां पर फैमिली वीक में बीते दिन अभिषेक मल्हान की मां ने घर में एंट्री की थी। शो में एलविश यादव और अभिषेक मल्हान की गहरी दोस्ती नजर आई है। लेकिन बीते दिन इस शो में अभिषेक मल्हान अपनी मां के साथ हुई बातचीत में एलविश यादव के खिलाफ बोलते हुए उन्हें विनर की तरह न देखने की बात कही थी।

वो कहते हैं कि उनके मुताबिक शो का विनर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नहीं हो सकता। जो पहले दिन से शो में हैं और हर परिस्थिति का सामना कर आगे बढ़े हैं। उन्हें ही शो का विनर होना चाहिए।

यह भी पढ़ें

MP PTR में बाघिन पर आई बड़ी मुसीबत, परेशानी में पड़े उसके दोनों शावक

Viral Video: महिला ने खाया ज्वालामुखी पर बना पिज्जा, अनोखे डिश को देख दंग रह गए लोग

Satna News: क्या चुनावी मैदान में एकजुटता के दिखावे के बीच आपसी गुटबाजी हो रही है!

अगर आपके पास भी है सैलरी अकाउंट तो उठा सकते हैं इन सुविधाओं का लाभ, अधिकतर लाभार्थी हैं अनजान

Viral News: नब्बे हजार के कैमरा लेंस के ऑर्डर पर आया चिआ सीड्स, युवक ने की शिकायत दर्ज

Bigg Boss OTT 2, Abhishek Malhan, Pooja Bhatt, Abhishek Malhan in news, Abhishek Malhan latest news, Abhishek Malhan updates, Bigg Boss OTT 2 in news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article