Bigg Boss Malayalam Season 5: बिग बॉस के घर में मोहनलाल की अचानक एंट्री, जानें क्या होने वाला है खास

Bigg Boss Malayalam Season 5: बिग बॉस के घर में मोहनलाल की अचानक एंट्री, जानें क्या होने वाला है खास

Bigg Boss Malayalam Season 5: बिग बॉस मलयालम सीजन 5 का विजेता कौन है यह जानने के लिए सिर्फ कुछ ही समय बचा है।

बिग बॉस को लेकर हमेशा से ही दर्शकों के बीच क्रेज बना रहता है। इसके फैन फालोइंग से ही इसके लोकप्रियता का पता लगाया जा सकता है।

इस शो में साउथ के स्टार्स की एंट्री तो इसके लोकप्रियता में और चार चाँद लगा देता है। बीते दिनों में इसकी फैन फालोइंग में भरी संख्या में वृद्धि हुई है।

आज होगा ग्रैंड फिनाले

बेहद दिलचस्प बात है कि आज ग्रैंड फिनाले है, जिसका दर्शकों को काफी दिन से इंतजार था।

अब तक बिग बॉस के घर में छह लोग थे, जिसमें से एक को बिग बॉस का घर छोड़ना पड़ा। इन पांचों में से एक विजेता होगा, जो बिग बॉस के इस सीजन (Bigg Boss Malayalam Season 5 ) की ट्रॉफी ले जाएगा।

प्रतियोगियों से मिलने पहुंचे मोहनलाल

एशियानेट ने अब मोहनलाल का घर के अंदर आकर प्रतियोगियों से मिलने का वीडियो जारी किया था।

किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह घर के अंदर आएंगे। प्रोमो वीडियो के नीचे खूब कमेंट्स आये।

अधिकतर लोगों का कहना है कि अखिल मरार ही विजेता होंगे और ट्रॉफी वही ले जाएंगे।

अखिल को भी उम्मीद है कि वह जीतेंगे लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि शोभा के जीतने की संभावना है।

शोभा के जीतने की उम्मीद नहीं

शिजू और अखिल ने एक दिन इस बारे में बात की थी। अखिल शिजू से कहता है कि उसे 10% भी विश्वास नहीं है कि शोभा जीतेगी।

अखिल का कहना है कि वह शोभा को दूसरे नंबर पर आना भी स्वीकार नहीं कर सकते। अखिल का कहना है कि शोभा ऐसी व्यक्ति है जो प्रतियोगिता में आते समय बिग बॉस द्वारा दिए गए चरित्र चित्रण में भी नकलीपन दिखाती है और यह नहीं जानती कि किसी विषय को ठीक से कैसे प्रस्तुत किया जाए।

ये भी पढ़ें:

Amarnath Yatra: श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था कश्मीर के लिए रवाना

Housefull 5: एक बार फिर सिनेमाघर हाउसफुल, अक्षय कुमार ने की फिल्म की घोषणा

Bhopal News: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसला महिला यात्री का पैर, महिला कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान, देखें VIDEO 

Brijbhushan Sharan Singh : बृजभूषण के खिलाफ आरोपपत्र पर संज्ञान लेने से जुड़ा फैसला सात जुलाई को

Kaam Ki Baat: विस्तारा एयरलाइन्स लाया मानसून ऑफर, मात्र इतने रूपए में करें विदेश यात्रा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article