Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट का फूटा गुस्सा, बर्तन को लेकर मचा हंगामा, अशनूर को कहा ‘छिपकली’, अभिषेक को बोला ‘गधा’

Bigg Boss 19 latest Update: बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में कैप्टन फरहाना भट्ट, अशनूर कौर और अभिषेक बजाज के बीच बर्तन को लेकर जमकर झगड़ा हुआ।

Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट का फूटा गुस्सा, बर्तन को लेकर मचा हंगामा, अशनूर को कहा ‘छिपकली’, अभिषेक को बोला ‘गधा’

Bigg Boss 19 latest Update: बिग बॉस 19 की शुरुआत को 5 हफ्ते से ज्यादा का वक्त हो चुका है और हर दिन घर के अंदर नए-नए विवाद देखने को मिल रहे हैं। शो का ताज़ा प्रोमो दशहरे के मौके पर रिलीज़ किया गया, जिसमें बर्तनों को लेकर जबरदस्त घमासान देखने को मिला। इस बार कैप्टन बनीं फरहाना भट्ट का पारा इतना चढ़ गया कि उन्होंने अशनूर कौर और अभिषेक बजाज दोनों को ही आड़े हाथों ले लिया।

फरहाना का गुस्सा सातवें आसमान पर

[caption id="attachment_906692" align="alignnone" width="803"]publive-image फरहाना का गुस्सा सातवें आसमान पर[/caption]

प्रोमो की शुरुआत में देखा जाता है कि फरहाना तेज़ी से किचन की ओर आती हैं और अशनूर को डांटते हुए कहती हैं – “मैंने कितनी बार कहा है कि बर्तन खाली करो।” इस पर अशनूर भड़क जाती हैं और जवाब देती हैं – “अरे फरहाना, मुझे तुमसे बात नहीं करनी, जाओ।” बस, फिर क्या था! फरहाना और ज्यादा गुस्से में आ गईं और कह बैठीं – “ऐसे-ऐसे मत करो, काम करके दिखाओ… और उस गधे को भी बोलो काम करने के लिए।” यहाँ फरहाना का इशारा अभिषेक बजाज की तरफ था।

अभिषेक और फरहाना आमने-सामने

फरहाना की बात सुनकर अभिषेक भी चुप नहीं रहते और तमतमाते हुए जवाब देते हैं – “मैं कुछ काम नहीं करूंगा, जाकर कर लो।” इस पर फरहाना पलटकर कहती हैं – “मैं कोई नौकर नहीं हूं जो तुम्हारा काम करूंगी, मत करो।”
मगर बात यहीं खत्म नहीं होती। अभिषेक पलटवार करते हुए फरहाना को “नौकरानी” कह देते हैं। इस पर फरहाना और भड़क उठती हैं और कहती हैं कि – “मैं तुम्हारे जैसे लोगों को नौकर रखती हूं।” दोनों के बीच की ये नोकझोंक पूरे घर में तनाव बढ़ा देती है।

ये भी पढ़ें : Kantara Chapter 1: जल्द आएगी OTT पर, अमेज़न प्राइम ने 125 करोड़ में खरीदे डिजिटल राइट्स, जानें रिलीज डेट

अशनूर को कहा ‘छिपकली’

झगड़ा केवल अभिषेक तक सीमित नहीं रहा। फरहाना और अशनूर के बीच भी गर्मा-गर्म बहस छिड़ गई। गुस्से में फरहाना ने अशनूर को “छिपकली” कह दिया। ये सुनते ही अशनूर बेकाबू हो गईं और फरहाना से भिड़ने के लिए आगे बढ़ीं। हालांकि, घर के बाकी सदस्य बीच-बचाव करते नज़र आए और किसी तरह स्थिति को संभाला।

बिग बॉस 19 में बढ़ता ड्रामा

हर गुजरते एपिसोड के साथ बिग बॉस 19 में तकरार और गुटबाज़ी और ज्यादा तेज़ होती जा रही है। इस बार शो में टीवी एक्टर गौरव खन्ना, एक्ट्रेस अशनूर कौर, फिल्म एक्टर जीशान कादरी, सिंगर अमान मलिक समेत कई चर्चित चेहरे शामिल हैं। शो को हमेशा की तरह सलमान खान वीकेंड पर होस्ट करते हैं और कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास भी लगाते हैं।

ये भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal:सिंह वाले पार्टनर के साथ करेंगे फ्यूचर प्लानिंग, कन्या का दोस्तों के साथ करेंगे मौज, तुला वृश्चिक राशिफल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article