Bigg Boss 19 Promo: जब सो रहे थे अभिषेक, फरहाना ने किया बड़ा ड्रामा, घर में मचा बवाल , कैप्टन बोलीं 'जो करना है कर लो'

Bigg Boss 19 Drama: Bigg Boss 19 का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें कैप्टन फरहाना भट्ट ने सोते हुए अभिषेक बजाज पर पानी फेंक दिया। इसके बाद घर में जबरदस्त बवाल मच गया और अशनूर कौर भी बीच में कूद पड़ीं।

Bigg Boss 19 Promo: जब सो रहे थे अभिषेक, फरहाना ने किया बड़ा ड्रामा, घर में मचा बवाल , कैप्टन बोलीं 'जो करना है कर लो'

Bigg Boss 19 Promo: बिग बॉस 19 के घर में हर दिन नए-नए झगड़े और ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। इस बार मामला शो की नई कैप्टन फरहाना भट्ट और कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज के बीच भिड़ंत का है। मेकर्स ने जो ताज़ा प्रोमो जारी किया है, उसमें फरहाना का एग्रेसिव अंदाज़ और अभिषेक का गुस्सा साफ दिखाई देता है। इस घटना के बाद घर का माहौल पूरी तरह बदल गया और सभी कंटेस्टेंट्स दो गुटों में बंटते नजर आए।

फरहाना ने सोते हुए अभिषेक पर फेंका पानी

[caption id="attachment_906063" align="alignnone" width="1047"]publive-image फरहाना ने सोते हुए अभिषेक पर फेंका पानी[/caption]

नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि अभिषेक बजाज गहरी नींद में सो रहे होते हैं। तभी कैप्टन बनी फरहाना भट्ट वहां पहुंचती हैं और बिना कुछ कहे बोतल से पानी लेकर सीधा अभिषेक पर फेंक देती हैं। अचानक नींद टूटने पर अभिषेक गुस्से से उठते हैं और फरहाना को कहते हैं –
“पानी डालने की कोई जरूरत नहीं है।”

लेकिन फरहाना यहां पीछे हटने वाली नहीं थीं। उन्होंने तुरंत पलटकर कहा 'मेरी मर्जी, मैं जो करूंगी।' बस यहीं से घर में माहौल गरमा गया और दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।

अशनूर ने फरहाना को सुनाई खरी-खोटी

[caption id="attachment_906066" align="alignnone" width="1037"]publive-image अशनूर ने फरहाना को सुनाई खरी-खोटी[/caption]

फरहाना के इस बर्ताव और 'मेरी मर्जी"' वाले बयान पर कंटेस्टेंट अशनूर कौर ने विरोध जताया। अशनूर ने सख्त लहजे में कहा यहां पर मेरी मर्जी कुछ नहीं होता है फरहाना। इस पर फरहाना ने ताना कसते हुए जवाब दिया तो तुम वॉचमैन बनो उन्हें जगाने के लिए। फरहाना की इस टिप्पणी पर अशनूर और भी भड़क उठीं और उन्होंने फरहाना को पर्सनल बातें बीच में लाने के लिए टोका। लेकिन फरहाना ने साफ कह दिया कि उन्हें किसी की परवाह नहीं है और पांच लोगों को खुला चैलेंज दिया  जो करना है कर लो…मैं किसी से नहीं डरती।

अभिषेक और फरहाना की जंग तेज हुई

[caption id="attachment_906069" align="alignnone" width="1040"]publive-image अभिषेक और फरहाना की जंग तेज हुई[/caption]

बात यहीं खत्म नहीं हुई। बहस बढ़ते-बढ़ते धमकियों तक पहुंच गई। अभिषेक ने गुस्से में कहा अगर मैंने पानी की बाल्टी नहीं मारी तो मेरा नाम अभिषेक बजाज नहीं। इस पर फरहाना ने ताना मारते हुए कहा  याद रखो, मैं किसी से डरती नहीं हूं। इस बहस में गौरव खन्ना, मृदुल, अशनूर और प्रनीत भी शामिल हो गए और घर का पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया।

फरहाना की कैप्टेंसी पर उठे सवाल

इस समय फरहाना भट्ट घर की कैप्टन हैं और जब से उन्होंने कैप्टेंसी संभाली है, तब से वह हर कंटेस्टेंट पर अपना दबदबा बनाने की कोशिश कर रही हैं। प्रोमो से साफ है कि फरहाना अपनी कैप्टेंसी को लेकर काफी सख्त रवैया अपनाए हुए हैं और इसी वजह से वह एक-एक कर सभी कंटेस्टेंट्स से भिड़ रही हैं।

इंटरनेट पर वायरल हुआ प्रोमो

बिग बॉस 19 का यह नया प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दर्शक इस झगड़े पर अलग-अलग राय दे रहे हैं। कुछ लोग फरहाना के एटीट्यूड को ओवरकॉन्फिडेंस बता रहे हैं तो कुछ इसे एंटरटेनमेंट का मसाला मान रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Bank Holidays October 2025: कब-कब बंद रहेंगे बैंक? अक्टूबर 2025 में छुट्टियों की पूरी लिस्ट यहां देखें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article