Bigg Boss 19: बसीर अली की पर्सनल लाइफ पर उनकी करीबी दोस्त ने किया खुलासा, बताया ‘बेकार बॉयफ्रेंड’

Bigg Boss 19: Bigg Boss 19 कंटेस्टेंट बसीर अली की लव लाइफ और शो में फ्लर्टिंग पर दोस्त ने किया खुलासा।

Bigg Boss 19: बसीर अली की पर्सनल लाइफ पर उनकी करीबी दोस्त ने किया खुलासा, बताया ‘बेकार बॉयफ्रेंड’

हाइलाइट्स

  • बसीर अली की लव लाइफ पर दोस्त ने किया खुलासा
  • शो में नेहल, फरहाना और नतालिया के साथ कनेक्शन
  • संयुक्ता हेगड़े ने बताया बसीर है बेकार बॉयफ्रेंड

Baseer Ali Love Life Bigg Boss 19: रियलिटी शो Bigg Boss 19 में नजर आ रहे कंटेस्टेंट बसीर अली (Baseer Ali) इन दिनों अपने बेबाक अंदाज और रोमांचक गेमप्ले के कारण सुर्खियों में हैं। शो में उनकी नजदीकियों और रिश्तों को लेकर लगातार चर्चा होती रही है, लेकिन अब उनके करीबी दोस्त ने उनके पर्सनल लाइफ के राज सार्वजनिक कर दिए हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="1280"]publive-image संयुक्ता हेगड़े और बसीर अली।[/caption]

दोस्त ने बसीर अली के रिश्तों पर उठाया पर्दा

अभिनेत्री संयुक्ता हेगड़े (Samyuktha Hegde) ने विरल भयानी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि बसीर अली शो में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और वह उनके लिए बेहद खुश हैं। संयुक्ता ने कहा कि उन्हें बसीर रोडीज (Roadies) के दौरान मिले थे और उसी समय उन्हें बसीर में आकर्षण महसूस हुआ। उन्होंने स्पष्ट किया कि बसीर हर किसी के साथ कनेक्शन बनाने वाला लड़का नहीं है और उसकी पर्सनल पसंद और इज्जतदारी अलग है।

ये भी पढ़ें- Katrina Kaif Pregnant News: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के घर आने वाली हैं खुशियां, बेबी बंप के साथ शेयर की क्यूट फोटो

लेकिन उसी समय संयुक्ता ने यह भी बताया कि बसीर एक अच्छा दोस्त जरूर है, लेकिन रिलेशनशिप में वह ‘बेकार बॉयफ्रेंड’ साबित हो सकता है। उनके मुताबिक बसीर को फ्लर्ट करना बेहद पसंद है और वह कई लड़कियों के साथ सहज रहता है, इसलिए नेहल चुड़ासमा, फरहाना भट्ट और नतालिया के साथ उसके कनेक्शन उनकी पसंद के अनुरूप नहीं हैं।

बसीर अली का इन तीन लड़कियों के साथ जुड़ा नाम

Bigg Boss 19 के घर में बसीर अली का नाम तीन लड़कियों के साथ जोड़ा गया है। नेहल चुड़ासमा, फरहाना भट्ट और नतालिया के साथ उनके फ्लर्टिंग मोमेंट्स ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। फैंस ने उन्हें प्ले बॉय का टैग भी दिया। संयुक्ता हेगड़े के खुलासे के बाद यह साफ हो गया है कि बसीर का यह स्वभाव स्वाभाविक है और इसे प्लानिंग नहीं कहा जा सकता।

[caption id="attachment_901038" align="alignnone" width="1121"]publive-image नेहल चुड़ासमा, फरहाना भट्ट और नतालिया।[/caption]

बता दें, बसीर अली की पर्सनल लाइफ और शो में उनके रोमांस और गेमप्ले को लेकर यह खुलासा फैंस और मीडिया के लिए चर्चा का विषय बन गया है।

National Film Awards: शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर और रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड

National Film Awards Ceremony Shahrukh Khan Vikrant Massey best actor Rani Mukerji actress hindi news

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी में शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article