Bigg Boss 19: अमाल मलिक को विलेन दिखा रहे हैं मेकर्स? भाई अरमान ने लगाया ये आरोप, कहा- शो के मेकर्स...

Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 में अमाल मलिक की छवि पर विवाद, भाई अरमान ने मेकर्स पर विलेन दिखाने का आरोप लगाया।

Bigg Boss 19: अमाल मलिक को विलेन दिखा रहे हैं मेकर्स? भाई अरमान ने लगाया ये आरोप, कहा- शो के मेकर्स...

हाइलाइट्स

  • अरमान ने मेकर्स पर लगाया बड़ा आरोप
  • अमाल मलिक को विलेन बना रहे हैं मेकर्स
  • अमाल और अभिषेक की लड़ाई बनी वजह

Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 का हर एपिसोड सुर्खियां बटोर रहा है। घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े और बहस शो को और दिलचस्प बना रहे हैं। इस बार चर्चा में आए हैं सिंगर अमाल मलिक, लेकिन वजह उनकी लड़ाई और शो की एडिटिंग स्टाइल है। छोटे भाई अरमान मलिक ने मेकर्स पर सीधा आरोप लगाया है कि वे जानबूझकर अमाल को निगेटिव दिखा रहे हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image बिग बॉस-19 में अमाल मलिक।[/caption]

बिग बॉस के प्रोमो पर भड़के अरमान मलिक

अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखते हुए कहा कि शो के मेकर्स प्रोमो इस तरह से एडिट करते हैं जिससे अमाल को गलत ठहराया जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि घर के बाकी कंटेस्टेंट्स की बदतमीजी और उकसाने वाले व्यवहार को छिपा दिया जाता है, जबकि अमाल के रिएक्शन को हाईलाइट किया जाता है। अरमान का कहना है कि यह तरीका पूरी तरह से उनके भाई की छवि खराब करने के लिए अपनाया जा रहा है।

[caption id="" align="alignnone" width="1136"]publive-image अरमान मलिक की सोशल मीडिया पोस्ट।[/caption]

अमाल और अभिषेक बजाज की लड़ाई बनी विवाद की वजह

पिछले दिनों अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच हुई तीखी बहस का वीडियो वायरल हुआ। इसी पर अरमान ने लिखा कि यह सिर्फ अमाल की सच्चाई को सामने लाने के लिए नहीं है, बल्कि उन हेटर्स के लिए भी जवाब है जिन्होंने बिना सच देखे ही आलोचना शुरू कर दी। अरमान ने कहा कि शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश करना और प्रोमो के जरिए किसी को विलेन बनाना गलत है।

[caption id="" align="alignnone" width="770"]publive-image अमाल मलिक और अभिषेक बजाज।[/caption]

ये भी पढ़ें- Akshay Kumar: अक्षय की बेटी को ऑनलाइन गेम खेलते वक्त आया अश्लील मैसेज, पढ़ते ही उड़े होश

सोशल मीडिया पर मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स

अरमान के बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की राय बंटी हुई नजर आई। कुछ लोगों ने उनका सपोर्ट किया और माना कि शो का फॉर्मेट कई बार कंटेस्टेंट्स को गलत ढंग से पेश करता है। वहीं दूसरी तरफ कई यूजर्स ने अरमान को ट्रोल किया और कहा कि बिग बॉस (Bigg Boss) का यही तरीका है कि कंटेस्टेंट्स की हरकतों को दर्शकों तक एंटरटेनमेंट के तौर पर पहुंचाया जाए।

Bigg Boss 19: तेज गेंदबाज दीपक चाहर की एंट्री से मचा हलचल, बहन मालती चाहर को लेकर ये अपडेट…

बिग बॉस (Bigg Boss 19) का नया सीजन लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) में सलमान खान ने शो के दूसरे वाइल्ड कार्ड (Wild Card) कंटेस्टेंट को लेकर जब चर्चा की तो दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई। खास बात यह रही कि इस चर्चा में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी नजर आए। शो के प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर यह कयास तेज हो गए कि दीपक अपनी बहन और एक्ट्रेस मालती चाहर को पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article