Bigg Boss 18 के रनर अप Vivian Dsena ने दी सक्सेस पार्टी, याराना देख दिवाने हो गए लोग
बिग-बॉस 18 खत्म हो चुका है, बीते रविवार को रिएलिटी शो का फिनाले था…इस दौरान करणवीर मेहरा शो के विनर बने…वहीं, विवियन डीसेना दूसरे नंबर पर आए…अब बिग बॉस 18 के फर्स्ट रनरअप विवियन डीसेना ने मुंबई में अपनी सक्सेस की पार्टी होस्ट की…जिसमें इस सीजन के तमाम जाने-माने चेहरे दिखे…इनमें अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और चाहत पांडे सहित कई कंटेस्टेंट्स शामिल हैं…हालांकि, शो के विनर करणवीर मेहरा, उनकी दोस्त चुम और शिल्पा कहीं भी नजर नहीं आईं…वहीं, इस सक्सेस पार्टी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं हैं…