Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: विक्की जैन-नील भट्ट पर भड़केंगे सलमान खान, कर सकते है बिग बॉस हाउस से बाहर

बिग बॉस के 17वें सीजन में विक्की जैन और नील भट्ट को लेकर वीकेंड के वार में शो होस्ट सलमान खान ने लताड़ गई है।

Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: विक्की जैन-नील भट्ट पर भड़केंगे सलमान खान, कर सकते है बिग बॉस हाउस से बाहर

Bigg Boss 17 Promo: टेलीविजन के पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का जहां पर 17वां सीजन चल रहा है वही पर इस सीजन में एक से बढ़कर एक तमाशे भी देखने के लिए मिल रहे है। इसे लेकर ही विक्की जैन और नील भट्ट को लेकर वीकेंड के वार में शो होस्ट सलमान खान ने लताड़ गई है। इतना ही नहीं किसी हरकत को लेकर शो से बाहर करने की भी बात उठी है।

आखिर क्या हुआ ऐसा

यहां पर आने वाले वीकेंड वार के एपिसोड प्रोमो वीडियो में देखते है कि, सलमान खान शो में आने के बाद घर के नियम और कॉन्ट्रैक्ट की बात करते दिख रहे हैं। सलमान खान सबसे बोलते हैं कि आप लोगों ने जो कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, उसमें सारे टर्म और कंडीशन लिखे हुए थे।

https://twitter.com/i/status/1720141561177297125

कितने लोगों ने इस चीज को मानी है। घर में आने से पहले किस-किस ने बात की है? सलमान के इस सवाल पर विक्की जैन हाथ उठाते हैं और बोलते हैं, 'घर में आने से दो दिन पहले मेरी और नील की बात हुई थी।' तब सलमान अंकिता लोखंडे से पूछते हैं कि क्या आपको ये चीज पता थी? इस पर अंकिता कहती हैं, 'मुझे बाद में पता चला था।' सलमान खान इसका मतलब सना से पूछते हैं, तो वह बताती है कि वायकम के पास हक है कि वह ऐसे लोगों को निकाल सकते हैं।

पतियों को लेकर भिड़ी थी अंकिता-ऐश्वर्या

आपको बताते चलें, इससे पहले सामने आए वीडियो में बिग बॉस 17 में निक्की जैन और नील भट्ट ने आते ही दोस्ती दिखानी शुरू कर थी लेकिन विक्की ने माइंड गेम खेलते हुए नील और ऐश्वर्या शर्मा के पीठ पीछे काफी कुछ बोला जिसका नील ने शांति से रहकर जवाब नहीं दिया।

बीते दिनों विक्की ने नील और ऐश्वर्या के रिश्ते पर कमेंट किया था, जिसक वजह से ऐश्वर्या भड़क गई थीं। उन्होंने नील को अंकिता लोखंडे के सामने खूब खरी-खोटी सुनाई थी। तब से ही दोनों के बीच लगातार बहस चल रही है।

ये भी पढ़ें

JEE Mains 2024 Syllabus: फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथमेटिक्स का सिलेबस में हुई कटौती, ये हुआ बदलाव

CG Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अ​मित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज, जारी करेंगे घोषणा पत्र

Delhi Roadways Electric Buses: दिल्ली सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया तोहफा,आज से शुरू करेगी ई-बस सेवा

Rajasthan Elections 2023: गहलोत सरकार के 5 साल को बताया काला अध्याय, जानें पूरी खबर

bigg boss 17, bigg boss 17 promo, bigg boss 17 weekend ka vaar, neil bhatt, vicky jain, ankita lokhande, aishwarya Sharma

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article