Bigg Boss 17: फिर अंकिता पर बुरी तरह भड़के विक्की जैन, एक्ट्रेस के फैंस ने जमकर किया ट्रोल

टीवी सीरियल अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन का एक बार फिर दोनों की लड़ाई का वीडियो सामने आया है।

Bigg Boss 17: फिर अंकिता पर बुरी तरह भड़के विक्की जैन, एक्ट्रेस के फैंस ने जमकर किया ट्रोल

Bigg Boss 17: टेलीविजन की पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का 17वां सीजन जहां पर चल रहा है वहीं पर शो से एक से बढ़कर किस्से सामने आते जा रहे है। शो में टीवी सीरियल अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन का झगड़ा फिर शांत नहीं हुआ है। यहां पर एक बार फिर दोनों की लड़ाई का वीडियो सामने आया है इसमें अंकिता के फैंस ने विक्की को ट्रोल किया है।

जानिए किस बात पर भिड़े अंकिता-विक्की

यहां पर सामने आए शो के इस एपिसोड के प्रोमो वीडियो में अंकिता और विक्की की बहस देखने के लिए मिल रही है। विक्की जैन अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे को समझाते हुए दिखते हैं कि वो अभिषेक कुमार को देख मुंह न बनाया करें। ये बहुत गंदा लगता है। इस बात को समझाते-समझाते विक्की जैन का पारा चढ़ने लगता है। जिसके बाद वो उन्हें सुनाते हुए यहां तक कह देते हैं कि उनकी इसी हरकत की वजह से मनारा चोपड़ा जैसा कोई भी ऐरा-गैरा उन्हें सुनाकर चल देता है।

https://twitter.com/i/status/1717753821856936236

इसके बाद वो ये भी कहते हैं, 'जिंदगी में मुझे कुछ और तो दे नहीं पाई कम से कम पीस ऑफ माइंड ही दे दे।' इसके कुछ देर बाद जब अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन को समझाते हुए कहती हैं कि उन्हें अच्छा नहीं लगता जब वो घर में मौजूद दूसरी लड़कियों के मुंह में खाना डालते हैं तो। जिस पर विक्की ने आगै से ध्यान रखने के लिए कहा।

मगर इसके बाद अंकिता लोखंडे टूट गईं और उन्हें मेंटली न सपोर्ट करने के लिए सुनाने लगीं। इसके बाद विक्की जैन उन्हें समझाने की कोशिश में फेल होने पर कहते हैं, 'यही चल रहा है इतने सालों से। कभी खत्म नहीं होगी ये चीज।'

सलमान ने ली विक्की की क्लास

यहां पर सलमान खान आने वाले वीकेंड वार में विक्की जैन की क्लास लेते नजर आएंगे। सुपरस्टार सलमान खान अंकिता लोखंडे की आंखों के सामने विक्की जैन का असली चेहरा दिखाने की कोशिश करेंगे। वो बताएंगे कि विक्की जैन ने ही खानजादी को अंकिता लोखंडे से लड़ने का आइडिया दिया था।

https://twitter.com/i/status/1717791949791609142

इसके अलावा विक्की के इस बर्ताव पर अंकिता के फैंस ने जमकर ट्रोल किया है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'ये कितना शर्मनाक है। विक्की तुम्हें बिग बॉस सिर्फ अंकिता की वज से ही मिला है। तुम्हें कोई जानता भी नहीं था।' जबकि, एक यूजर ने लिखा, 'तुम्हें नहीं लगता कि विक्की जैन ओवररिएक्ट कर रहा है। बीवी से कौन ऐसे बात करता है।' लोगों के ये ट्वीट्स आप यहां देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Rajdhani Special Trains:अब छठ पूजा पर घर जाना हुआ आसान, रिजर्वेशन के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान

MP News: नेवरी के 80 वर्षीय नर्मदाप्रसाद सिलते हैं सीएम शिवराज की जैकेट, गांव में खुले 100 से ज्यादा सिलाई सेंटर

MP News: नेवरी के 80 वर्षीय नर्मदाप्रसाद सिलते हैं सीएम शिवराज की जैकेट, गांव में खुले 100 से ज्यादा सिलाई सेंटर

Bigg Boss 17, Ankita Lokhande, Vicky Jain, Ankita Lokhande Vicky Jain fight, Ankita Lokhande Vicky Jain relationship, Salman Khan, Bigg Boss 17 in news,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article