Bigg Boss 17 Update: इस बार कंटेस्टेंट्स के लिए होगी दो अलग दुनिया, दिल, दिमाग और दम तीनों से लेना होगा काम

बिग बॉस के घर में 17वें सीजन को लेकर सामने आए अपडेट में बताया गया कि,इस बार बिग बॉस घर को दो हिस्सों में बांटने वाले है। ये दोनों हिस्से कंटेस्टेंट्स के लिए दो अलग दुनिया होगी।

Bigg Boss 17 Update: इस बार कंटेस्टेंट्स के लिए होगी दो अलग दुनिया, दिल, दिमाग और दम तीनों से लेना होगा काम

Bigg Boss 17 Update: बिग बॉस का 17वां सीजन जहां पर कलर्स टेलीविजन पर जल्द ही आने वाला है वहीं पर शो को लेकर कंटेस्टेंट और हाउस की अपडेट मिलने लगी है। इस बार बिग बॉस  का कॉन्सेप्ट बिल्कुल नया बताया जा रहा है वहीं पर कंटेस्टेंट के नाम सामने आने लगे है।

शो के हाउस में नजर आएगा ये कॉन्सेप्ट

यहां पर बिग बॉस के घर में 17वें सीजन को लेकर सामने आए अपडेट में बताया गया कि,इस बार बिग बॉस घर को दो हिस्सों में बांटने वाले है। ये दोनों हिस्से कंटेस्टेंट्स के लिए दो अलग दुनिया होगी।  मेकर्स शो में जो दो हिस्सा करेंगे वो अमीर और गरीब की थीम पर होंगे।

https://twitter.com/i/status/1709254328761151763

घर का एक हिस्सा लग्जरी लाइफ से भरा होगा। वहीं, दूसरा हिस्सा इसके उलट होगा यानी सेलेब्स के लिए कोई लग्जरी नहीं होगी। यहां तक सोने के लिए बिस्तर तक इन्हें नहीं दिए जाएंगे। बिग बॉस ने इस बार घरवालों की नींद उड़ाने के सारे  इंतजाम कर लिए है। यहां पर फैन पेज ने शो की थीम को लेकर जानकारी शेयर की है।

17वें सीजन में ये कंटेस्टेंट आएंगे नजर

आपको बताते चलें, बिग बॉस के 17वें सीजन के सितारों के नाम सामने आ चुके है इसमें ऋषभ जयसवाल के अलावा विवियन डीसेना, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालविया, अभिषेक कुमार, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह जैसे स्टार्स के नामों की भी चर्चा हो चुकी है।

ImageImage

जल्द होगा शो का प्रीमियर

यहां पर बिग बॉस के 17वें सीजन को लेकर कहा जा रहा है कि, शो का टेलीविजन प्रीमियर इस महीने के मिड में ही होगा फिलहाल आधिकारिक घोषणा डेट की होना बाकी है।

ये भी पढ़ें

Makhana Kheer Recipe: महालक्ष्मी व्रत के दौरान करें हेल्दी मखाना खीर का सेवन, यहां है बनाने की विधि

MP फिर शर्मसार! खंडवा में उज्जैन जैसा कांड, 9 साल की मासूम के साथ ऑटो चालक ने किया गलत कृत्य

Viral Video: अगर आपको लगता है कि बेंगलुरु में सबसे ज्यादा ट्राफिक है, तो एक बार गुरुग्राम का ये वीडियो जरूर देखें

भारत में शाकाहारी थाली के दाम में गिरावट, मांसाहारी थाली की क्या है हालत?

UP News: लखनऊ में स्कूली बच्ची लिफ्ट में फंसी, हाथ जोड़कर लगाती रही बचाने की गुहार

Bigg Boss 17, Salman Khan, Salman khan Bigg Boss 17, Bigg Boss 17 contestants, Bigg Boss 17 theme, Bigg Boss 17 update, Bigg Boss 17 start date, Bigg Boss 17 premiere date,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article