Bigg Boss -17: पवित्र रिश्ता फेम अंकिता पति विक्की संग लेगी शो में एंट्री, अक्टूबर में शुरू होगा 17वां सीजन

पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 में बतौर कपल कंटेस्टेंट के साथ एंट्री ले सकती है। जहां पर माना जा रहा है कि, उनके पति विक्की जैन भी नजर आ सकते है।

Bigg Boss -17: पवित्र रिश्ता फेम अंकिता पति विक्की संग लेगी शो में एंट्री, अक्टूबर में शुरू होगा 17वां सीजन

Bigg Boss -17: टीवी की दुनिया में जहां पर पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस जहां पर आज भी हर किसी की पसंद बना हुआ है वहीं पर पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) बिग बॉस 17 में बतौर कपल कंटेस्टेंट के साथ एंट्री ले सकती है। जहां पर माना जा रहा है कि, उनके पति विक्की जैन भी नजर आ सकते है।

जानिए क्या कहती है रिपोर्ट

आपको बताते चलें, पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने कहा कि, वह बिग बॉस 17 में बतौर कटेस्टेंट जाने वाली हैं। कहा जा रहा है कि, वह पहली कंफर्म कंटेस्टेंट है जो इस शो में 17वें सीजन में पति विक्की जैन के साथ नजर आ सकती है।

बता दें, बिग बॉस 17 की थीम दिल दिमाग और दम है। कहा जा रहा है कि इस बार कपल और सिंगल दोनों बिग बॉस में घर में रहेंगे। ऐसे में अंकिता का नाम कपल के तौर पर सामने आया है। इसके अलावा शो के सीजन में अंजुम फकीह, अर्जित तनेजा, ईशा मालविया, कंवर ढिल्लौं, हर्ष बेनीवाल और मुनव्वर फारुखी जैसी हस्तियां आ सकती हैं।

जाने कब शुरू होगा बिग बॉस का 17वां सीजन

आपको बताते चलें, बिग बॉस का 17वां सीजन आने वाले अक्टूबर के पहले हफ्ते में शुरू होने वाला है, मेकर्स ने शो का प्रोमो शेयर किया था। वीडियो में सलमान इस सीजन की थीम बताते नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा- इस बार का खेल दिल, दिमाग और दम से खेला जाएगा। हालांकि शो कब शुरू होगा अभी तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।

ये भी पढ़ें

Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 से मिली बड़ी जानकारी, चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर आज सूर्योदय की उम्मीद

PM Modi WhatsApp Channel: PM मोदी ने Whatsapp Channelsपर बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में हुआ एक मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में सक्रिय है मानसून का दौर, प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

India-Canada Tension: भारत-कनाडा के बीच और बढ़ी टेंशन, भारत की एडवाइजरी को कनाडा ने किया खारिज

Asian Games: कड़े मुकाबले में भारतीय वॉलीबाल टीम ने कोरिया को हराया, नॉकआउट में बनाई जगह

Salman Khan, Bigg Boss 17 Promo, kita lokhande, bigg boss 17 contestants, bigg boss 17 confirm contestants, अंकिता लोखंडे, सलमान खान, बिग बॉस, बिग बॉस 17, bigg boss ott 2"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article