Bigg Boss 17 New Promo: बिग बॉस 17 का प्रोमो हुआ रिलीज़, इस दिन होगा 'बिग बॉस' के नए सीजन का ग्रैंड प्रीमियर

बिग बॉस 17 का कलर्स टीवी ने शो का नया प्रोमो जारी किया है. शो के होस्ट सलमान खान ने इसके प्रीमियर की तारीख कंफर्म कर दी है.

Bigg Boss 17 New Promo: बिग बॉस 17 का प्रोमो हुआ रिलीज़, इस दिन होगा 'बिग बॉस' के नए सीजन का ग्रैंड प्रीमियर

Bigg Boss 17 New Promo: हर बार की तरफ इस बार भी 'बिग बॉस' के नई सीजन की चर्चा जोरों-शोरों से है. 'बिग बॉस के फैंस सीजन 17 का बसेब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए कलर्स टीवी ने शो का नया प्रोमो जारी किया है.

इस धमाकेदार प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान ने इसके प्रीमियर की तारीख और थीम कंफर्म कर दी है.

प्रोमो में क्या कहा सलमान  खान ने

बता दें सोशल मीडिया पर प्रोमो काफी वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान कहते हैं कि 'अर्ज किया है, क्या बताऊं बिग बॉस के दिल का हॉल. कोने-कोने में है दिलवालों के लिए आलीशान माहौल, दूंगा उनको एक मीनार, कुछ होंगे मेरे पसंदीदा मेहमान, लेकिन उससे पहले बिग बॉस लेंगे इश्क के इम्तिहान और मचाएंगे बवाल, ये गेम नहीं होगा सबके लिए एक सेम'.

ये सदस्य आ सकते हैं नज़र

बिग बॉस का 17वां सीजन 15 अक्टूबर से कलर्स पर स्ट्रीम होने वाला है. बता दें कि अभी तक शो में आने वाले सदस्यों की कोई भी की ओफ्फिकल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन ख़बरों की मानें तो इस सीजन में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन शो में हिस्सा ले सकते हैं.

इनके अलावा मुनव्वर फारुख, शीजान कान, अरमान मलिक, ईशा मालवीय और मिस्टर फैजू के आने की भी खबरें हैं. इससे पहले भी शो के प्रोमो वीडियो सामने आए हैं, जहां सलमान डिटेक्टिव वाले अंदाज में नजर आए थे.

इस दौरान बिग बॉस उन्हें बताते हैं कि घर के अंदर कुछ सदस्य उनके ही अवतार होंगे. बिग बॉस खुद उन्हें ट्रेन करेंगे. ये सुनते ही सलमान कहते हैं कि तब घर में पक्षपात होगा.

ये भी पढ़ें:

PM YASASVI Exam: इन सवालों का दीजिये जवाब और पाईये 75 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप

Viral Video: जवान के एक्शन सीन को लड़कों ने हूबहू रीक्रिएट किया, तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए शाहरुख खान

Career Tips: यूट्यूब पर कमाएं लाखों रुपये, जानें कैसे बना सकते हैं करियर

CG News: एसआई-प्लाटून कमांडर भर्ती मामला, हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की अंतरिम याचिका को किया खारिज

Equal Day and Night 2023: आज के दिन बराबर होते हैं दिन और रात, जानें क्या है वजह

Bigg Boss 17 New Promo, Bigg Boss 17, Bigg Boss, मनोरंजन, Entertainment News, Bigg Boss New Promo Out, बिग बॉस,  बिग बॉस 17

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article