Bigg Boss 17: अंकिता के सपोर्ट में हिना ने सिकंद पर साधा निशाना, बदले में निर्माता ने कह दी ये बात

टीवी सीरियल निर्माता ने अंकिता लोखंडे का बिना नाम लिए निशाना साधा है तो हिना खान ने सोशल मीडिया निशाना साधकर बात कही। इस पर अब निर्माता सिकंद ने पलटवार कर बात कही है।

Bigg Boss 17: अंकिता के सपोर्ट में हिना ने सिकंद पर साधा निशाना, बदले में निर्माता ने कह दी ये बात

 Hina Khan: टेलीविजन पर जहां पर पॉपुलर कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) चल रहा है वहीं पर शो में एक से बढ़कर एक नए फेज देखने को मिले है। वहीं पर टीवी सीरियल निर्माता ने अंकिता लोखंडे का बिना नाम लिए निशाना साधा है तो हिना खान ने सोशल मीडिया निशाना साधकर बात कही। इस पर अब निर्माता सिकंद ने पलटवार कर बात कही है।

जानिए क्या था मामला

यहां पर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पर निशाना साधते हुए टीवी सीरियल निर्माता संदीप सिकंद ने सोशल मीडिया पर कहा था कि, 'ये सारे 'टीवी एक्टर्स' जिन्हें अचानक ही टीवी और अपने प्रोफेशन से प्यार हो गया है। मुझे हैरानी है कि इनका ये प्यार और प्रोफेशनलिज्म कहां चला जाता है जब वो 12 घंटों की शिफ्ट में 3-4 घंटे गायब हो जाते हैं। जब वो स्क्रिप्ट में बदलाव की बात करते हैं और डॉयलॉग्स में बदलाव जैसी घटिया मांगे भी रखते हैं।

Image

अगर वो कोई मूवी या फिर एक एड साइन कर लेते हैं तो उनका टीवी के लिए किया गया अनुबंध एक झटके में गायब हो जाता है। तो मेरी रिक्वेस्ट हैं कि आप चुप हो जाओ। कुछ ही ऐसे सितारे हैं जिन्हें वाकई में टीवी से प्यार है और वो इसकी इज्जत करते हैं। उन्हें कभी चिल्लाने ये इसे मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं होती।'

हिना ने अंकिता का किया था सपोर्ट

यहां पर एक्ट्रेस हिना खान ने निर्माता सिकंद की पोस्ट पर निशाना साधते हुए एक इंस्टा स्टोरी शेयर की थी इसमें लिखा था, हिना खान ने एक टीवी एक्टर के मुश्किल रुटीन और उनके कठिन संघर्ष के बारे में बात की। जिसके बाद अदाकारा हिना खान ने बिना संदीप सिकंद का नाम लिए उन्हें चुप रहने की सलाह दे डाली।

Image

इस पोस्ट के जवाब में संदीप सिकंद ने इंस्टास्टोरी पर कमेंट करते हुए लिखा, 'शुक्रिया मेरी 2 मिनट की फेम को 4 मिनट में तब्दील करने के लिए। काफी सराहनीय कदम। मेरे बहुत सारे सोशल मीडिया पर दोस्त और फॉलोअर्स चाहते हैं कि मैं जवाब दूं। लेकिन मैं अक्सर उन लोगों पर नहीं भौंकता जो मुझ पर भौंकते हैं। ये मेरा स्टाइल नहीं है।

एक दर्शक के तौर पर, मैं अपनी राय को देता रहूंगा और जिन लोगों के पास कोई काम नहीं हैं वो मेरी बातों पर रिएक्ट कर नया काम तलाश कर सकते हैं। जैसा कि वो कहते हैं कि बत्तख की पीठ पर पानी नहीं टिकता।'

ये भी पढ़ें

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर छलनी से क्यों करते हैं पति का दीदार, क्या कहता है शास्त्र

MP Election 2023: बगावत से कांग्रेस में दूसरी बार उलटफेर, इन सीटों पर बदले प्रत्याशी, जानें क्या है वजह

IAS Abhishek Singh: IAS की नौकरी छोड़कर अब सनी लियोनी के साथ नजर आएंगे अभिषेक, शेयर किया वीडियो

Maharashtra News: महाराष्ट्र के पूर्व CM सुशील कुमार शिंदे ने राजनीति से लिया संन्यास, जानिए किसे सौंपी विरासत

Chhattisgarh Election 2023: सुप्रिया श्रीनेत प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलीं- छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है केंद्र

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article