Bigg Boss 16: प्रियंका और अंकित के रिश्ते पर सौंदर्या ने किया कमेंट, क्यों कह दी खून के आंसू रोने वाली बात

Bigg Boss 16: प्रियंका और अंकित के रिश्ते पर सौंदर्या ने किया कमेंट, क्यों कह दी खून के आंसू रोने वाली बात

Bigg Boss 16 Update: टेली विजन के पॉपुलर शो बिग बॉस जहां पर दर्शकों की पसंद बना हुआ है वहीं पर हाल ही में शो का 16वां सीजन लोगों को काफी पसंद आ रहा है तो वहीं पर कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) लड़ाईयों का दौर भी जारी है ऐसे ही एक वाकए पर प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता के रिश्ते पर बड़ा कमेंट सौंदर्या शर्मा का सामने आया है जहां पर यह बात कह दी है।

जानें क्या बोल गई ये एक्ट्रेसस

आपको बताते चले कि, यहां पर दोनों के रिश्ते को लेकर निमृत कौर ने कहा, “अंकित बहुत सुलझे हुए लगते हैं, लेकिन उनके पास कोई स्वतंत्रता नहीं है. वह (प्रियंका) जो बोलती है, वह कहती है कूद जा तो वह कूद जाता है.” फिर सौंदर्या अंकित और सौंदर्या के रिश्ते पर कमेंट करते हुए कहती हैं, “अंकित की मां अपना गला दबा लेगी, अगर ये बहू बनकर उनके घर में जाएगी तो.” निमृत और गौतम उनकी बातों पर सहमति जताते हैं. फिर सौंदर्या यहां तक कह देती हैं, “मैं सच बता रही हूं कि, उसकी मां (अंकित की मां) खून के आंसू रोने वाली हैं।

इस शो में आ चुके है नजर

आपको बताते चलें कि, दोनों एक्टर्स पॉपुलर टीवी शो ‘उड़ारियां’ (Udaariyaan) में साथ काम कर चुके हैं. अंकित प्रियंका को अच्छा दोस्त मानते हैं, हालांकि एक्ट्रेस उनके साथ प्यार में हैं और ये बात वह कई बार कह चुकी हैं. बहरहाल, बिग बॉस हाउस में दोनों काफी क्लोज हैं। जैसा कि, गैम की बात करें तो, यहां पर बिग बॉस के घर में अंकित गुप्ता अभी तक पूरी तरह से किसी भी गेम या लड़ाई में इनवॉल्व नहीं हुए हैं. वहीं, प्रियंका काफी एक्टिव हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article