किंग्सटाउन। (एपी) सेंट विंसेंट में पूर्वी कैरिबियाई द्वीप पर पिछले सप्ताह ज्वालामुखी विस्फोट शुरू होने के साथ भारी मात्रा में राख और गर्म गैस निकलने से क्षेत्र में अब भी मौजूद लोगों के जीवन को लेकर अधिकारी चिंतित हैं।विशेषज्ञों ने इसे ‘‘बहुत बड़ा विस्फोट’’ बताया है। विस्फोट की वजह से ज्वालामुखी से निकले लावा दक्षिण और दक्षिण पश्चिम की ओर बह रहे हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ द वेस्ट इंडीजेज सिस्मिक रिसर्च सेंटर के निदेशक एरूसिला जोसेफ ने बताया, ‘‘यह (ज्वालामुखी से निकला लावा) अपने मार्ग में आ रहे हर चीज को नष्ट कर रहा है।’’उन्होंने कहा, ‘‘जो भी वहां से नहीं निकले हैं, जल्द से जल्द इलाका छोड़ दें।
The La Soufrière volcano on the Caribbean island of St. Vincent erupted following a day of seismic activity that forced evacuations in the area.
It produced a plume of ash 20,000 feet high, according to officials. https://t.co/brSSjzv3CG pic.twitter.com/NJ1vFt4FZS
— ABC News (@ABC) April 9, 2021
ज्वालामुखी के निकट करीब 16,000 लोग रहते थे
घटना में तत्काल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है हालांकि सरकारी अधिकारियों ने सोमवार हुए विस्फोट को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जो शुक्रवार सुबह के विस्फोट से अधिक शक्तिशाली था।ज्वालामुखी के निकट करीब 16,000 लोग रहते हैं और बृहस्पतिवार को सरकार के आदेश पर उन्हें वहां से निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। लेकिन अब भी काफी लोग वहां से हटने से इनकार कर रहे हैं।भूकंपीय अनुसंधान केंद्र से जुड़े रिचर्ड रॉबर्टसन ने स्थानीय रेडियो स्टेशन एनबीसी रेडियो को बताया कि ज्वालामुखी का पुराना और नया मुहाना नष्ट हो गया है और एक नये क्रेटर का निर्माण हुआ है।
Several parts of the Caribbean island of Saint Vincent is covered in volcanic ash, following a series of eruptions from the La Soufrière volcano. The air is also filled with the smell of sulphur.
Scientists believe the eruptions will continue for days, maybe even weeks. pic.twitter.com/hGwRxdk2Ee
— BFM News (@NewsBFM) April 11, 2021
प्रधानमंत्री ने लोगों से क्या अपील की
क्षेत्र का रविवार को दौरा करने वाले सरकार के एक मंत्री ने कहा कि करीब 24 से 36 लोग अब भी सैंडी बे में रह रहे हैं जिसके बाद प्रधानमंत्री राल्फ गोंजाल्विस ने लोगों से इलाका छोड़ने की अपील की। गोंजाल्विस ने कहा कि सरकारी अधिकारियों ने सोमवार दोपहर बैठक की और खाद्य आपूर्ति में आ रही परेशानी को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सेंट विंसेट में जीवन को फिर से पटरी पर लाने में कम से कम तीन से चार महीने का समय लग जायेगा। उपप्रधानमंत्री मोंटगोमरी डेनियल ने रेडियो स्टेशन को बताया कि द्वीप के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में नुकसान अधिक हुआ है। जंगल और खेत नष्ट हो गये हैं।महामारी ने भी इन प्रयासों में परेशानी खड़ी की है। शुक्रवार को ज्वालामुखी विस्फोट के बाद से संक्रमण के करीब 14 नए मामले आये हैं और राहत शिविरों में आने वालों की जांच की जा रही है। 3,700 से अधिक सरकारी राहत शिविरों में शरण लिये हैं। पूर्वी कैरिबियाई में 19 सक्रिय ज्वालामुखी हैं जिनमें से 17 ज्वालामुखी 11 द्वीपों पर मौजूद हैं और शेष दो ज्वालामुखी ग्रेनेडा के पास समुद्र के अंदर मौजूद हैं।